बिहार में ताड़ी की शराब से तुलना कर बैन करना साजिश : जीतन राम मांझी

पटना:बिहारमें पूर्ण शराबबंदी के साथ ही ताड़ी पर प्रतिबंध लगाये जानेको लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ताड़ीपरलगाये गये प्रतिबंधको लेकर विरोध कर रहे पासी समाजके समर्थन मेंअपनीबातरखते हुए जीतन राम मांझीने ताड़ी की शराब से तुलनाकरउसपर बैनलगायाजानेको साजिशकरारदिया है. इसके साथ ही जीतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 5:44 PM

पटना:बिहारमें पूर्ण शराबबंदी के साथ ही ताड़ी पर प्रतिबंध लगाये जानेको लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ताड़ीपरलगाये गये प्रतिबंधको लेकर विरोध कर रहे पासी समाजके समर्थन मेंअपनीबातरखते हुए जीतन राम मांझीने ताड़ी की शराब से तुलनाकरउसपर बैनलगायाजानेको साजिशकरारदिया है. इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने ताड़ी से प्रतिबंध हटाने की मांग भी की है.

आपको बता दें कि बिहार सरकार ने सूबे में देसी और मसालेदार शराब को पूर्णतः बंद करने के बाद ताड़ी पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. ताड़ी पर प्रतिबंध की खबर पर जीतन राम मांझी नेपहलेभी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके है. उन्होंने कहा था कि ताड़ी बेचना एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें खासतौर पर एक खास जाति और समुदाय के लोग जुड़े हुये हैं. इससे अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों का पेट चलता है. सरकार को बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के ताड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगाना ठीक नहीं है.

Next Article

Exit mobile version