BIHAR : करीब 50 लाख रुपये की हेरोईन सहित 4 तस्कर गिरफ्तार
पटना : पटना पुलिस ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र से थाईलैंड निर्मित करीब 50 लाख रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ हेरोईन के साथ एक महिला सहित चार तस्कर को आजगिरफ्तारकर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि 500 ग्राम हेरोईन की खेप के साथ गिरफ्तार महिला पाटलीपुत्र थानांतर्गत नेहरु नगर की […]
पटना : पटना पुलिस ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र से थाईलैंड निर्मित करीब 50 लाख रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ हेरोईन के साथ एक महिला सहित चार तस्कर को आजगिरफ्तारकर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि 500 ग्राम हेरोईन की खेप के साथ गिरफ्तार महिला पाटलीपुत्र थानांतर्गत नेहरु नगर की निवासी है, जबकि बाकी तीन राकेश कुमार, राजीव रमण पासवान और उपेन्द्र शर्मा शामिल है.
मनुमहाराज ने बताया कि राकेश और उपेन्द्र गया तथा राजीव दरभंगा निवासी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग अन्तरराज्यीय हेरोईन तस्कर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. उनके पास से बरामद हेरोईन के बैग पर थाईलैंड का चिह्न बना हुआ है.