नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला पंजाबी गैंग पकड़ाया

पटना : पटना में पंजाब का एक गैंग पकड़ा गया है. चिरैयाटांड़ पुल के पास होटल गणनायक से पांच लोग गिरफ्तार किये गये हैं. इनके पास से भारी मात्रा में फर्जी रेलवे ग्रुप डी की ज्वाइनिंग लेटर, मुहर, मेडिकल फॉर्म, हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालय का फर्जी दस्तावेज, 4400 नकदी व मोबाइल फोन बरामद किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 6:14 AM
पटना : पटना में पंजाब का एक गैंग पकड़ा गया है. चिरैयाटांड़ पुल के पास होटल गणनायक से पांच लोग गिरफ्तार किये गये हैं. इनके पास से भारी मात्रा में फर्जी रेलवे ग्रुप डी की ज्वाइनिंग लेटर, मुहर, मेडिकल फॉर्म, हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालय का फर्जी दस्तावेज, 4400 नकदी व मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. यह गैंग फर्जी विज्ञापन के जरिये गांव के लड़कों को फांसता था और नौकरी के नाम पर ठगी करता था.
सरगना पंजाब में बैठ कर गैंग का संचालन कर रहा था. वह अपने गुर्गों को पटना में भेजा था. यहां पर सीवान के रहने वाले उपेंद्र को शामिल कर लोकल लोगों को बुलाता था. लड़कों को फर्जी विज्ञापन दिखा कर उन्हें नौकरी का झांसा दिया जाता था.
ऐसे करते थे ठगी : आवेदन फॉर्म 500 रुपये में भरवाया जा रहा था. इसके बाद एक लाख रुपये लेकर पंजाब भेजा जाता था. वहां फर्जी ट्रेनिंग करा कर ज्वाइनिंग लेटर दिया जाता था. इसके बाद कनफर्मेंसन लेटर जल्द दिये जाने की बात कही जाती थी. एक साथ कई लड़कों से ऐसा करने के बाद यह गैंग मोबाइल स्विच ऑफ कर शहर छोड़ देता था.
नालंदा जिले के दनियांव का रहने वाला हरेश कुमार भी इस गैंग के चंगुल में आ गया था. उससे 1.49 लाख रुपये लेकर नेवी में नौकरी दिलाने की बात कही गयी थी, लेकिन पैसा देने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली. इसके बाद उसने एसएसपी मनु महाराज से शिकायत की. इस पर गठित पुलिस टीम ने होटल के पास सादे वेश में निगरानी की. जब होटल में लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. सभी पांच लोगों को जेल भेज दिया गया है. सरगना की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version