गांधी सेतु के समानांतर नये पुल की डीपीआर साल भर में तैयार होगी
पटना : उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक नये पुल का निर्माण होना है. यह नया फोर लेन पुल अप स्ट्रीम यानि पश्चिम तरफ से एप्रोच रोड मिला कर साढ़े पांच किलोमीटर का होगा. इस पुल का सर्वे होने के बाद डीपीआर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने […]
पटना : उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक नये पुल का निर्माण होना है. यह नया फोर लेन पुल अप स्ट्रीम यानि पश्चिम तरफ से एप्रोच रोड मिला कर साढ़े पांच किलोमीटर का होगा. इस पुल का सर्वे होने के बाद डीपीआर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है. डीपीआर बनाने का काम दक्षिण कोरिया की कंपनी योसीम को मिला है.
जानकारों के मुताबिक डीपीआर बनाने का काम साल भर में पूरा हो जायेगा. पुल का निर्माण पटना के जीरो माइल से लेकर हाजीपुर साइड में रामाशीष चौक तक होना है. हालांकि डीपीआर फाइनल होने के बाद नये पुल के बारे में वास्तविक स्थिति का पता चलेगा.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नये पुल के निर्माण की घोषणा की गयी थी. इसके बाद राज्य सरकार द्वारा नये पुल के निर्माण को लेकर केंद्र पर दबाव बनाया जाने लगा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय भूतल व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर नये पुल के निर्माण का मामला उठाया था. नये पुल के निर्माण को लेकर केंद्रीय पथ विकास मंत्रालय के अधिकारियों की टीम ने फरवरी माह में स्थल का निरीक्षण किया था.