दो अक्तूबर से मिलेगा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ

पटना : राज्य सरकार के सात निश्चयों में एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता व कौशल विकास योजना का लाभ युवाओं को दो अक्तूबर गांधी जयंती से मिलने लगेगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में रजिस्ट्रेशन सेंटर खोलने के लिए निर्देश पहले ही दे दिये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 6:23 AM

पटना : राज्य सरकार के सात निश्चयों में एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता व कौशल विकास योजना का लाभ युवाओं को दो अक्तूबर गांधी जयंती से मिलने लगेगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में रजिस्ट्रेशन सेंटर खोलने के लिए निर्देश पहले ही दे दिये गये हैं अौर सितंबर महीने तक इसका काम पूरा हो जायेगा. इसके बाद दो अक्तूबर से योजनाओं के लिए आवेदन लिये जायेंगे. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सहायता भत्ता, कौशल विकास के लिए केन्द्र पर आवेदन करना होगा.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का नोडल शिक्षा विभाग होगा, जबकि सभी को क्रियांवयन योजना विभाग करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सात निश्चय में से एक निश्चय लागू कर दिया है. महिलाओं को सभी सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है, बाकी निश्चय लागू करने के लिए काम किये जा रहे हैं. हम सात निश्चय को पूरे तौर पर लागू करेंगे और दिखायेंगे कि न्याय के साथ विकास कैसे होता है? उन्होंने कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिनियम लागू करने जा रहे हैं. इसके लिए नियमावली बना ली गयी है.

पदों का सृजन कर दिया गया है और पदों पर नियुक्ति व प्रशिक्षण होना है. जून के पहले सोमवार से यह शुरू हो जायेगा और पांच जून को लोक शिकायत निवारण अधिनियम की औपचारिक शुरुआत की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version