14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने जदयू को किया हाइजैक, लालू की बेचैनी बढ़ी : सुशील मोदी

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर तंज कसते हुए कहा है कि नीतीश इतनी जल्दी बाजी में क्यों थे ? सुशील मोदी ने कहा कि शरद यादव का कार्यकाल मात्र 3 महीने बचा था फिर उनसे इस्तीफा […]

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर तंज कसते हुए कहा है कि नीतीश इतनी जल्दी बाजी में क्यों थे ? सुशील मोदी ने कहा कि शरद यादव का कार्यकाल मात्र 3 महीने बचा था फिर उनसे इस्तीफा लेने का क्या कारण हुआ. नीतीश कुमार शरद यादव को 90 दिन भीबरदाश्त करने को तैयार क्यों नहीं थे ? सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से पूछा है कि उन्हें यह बताना चाहिए कि उन्हें अध्यक्ष बनने की इतनी जल्दी क्यों थी.

आपात बैठक कर क्यों लिया इस्तीफा ?

सुशील मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी जेडीयू के संरचनात्मक चुनाव बिहार सहित कई राज्यों में पूरे भी नहीं हुए हैं फिर ऐसा क्या था कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाकर शरद यादव जैसे वरिष्ठ नेता का आंसू भरा इस्तीफा ले लिया गया. मोदी ने सवाल किया कि पश्चिम बंगाल और आसाम में बिहारियों की अच्छी खासी संख्या है फिर भी नीतीश कुमार प्रचार के लिए क्यों नहीं गये ? सुशील मोदी ने कहा कि असम में नीतीश कुमार ने अजमल की पार्टी से समझौता किया लेकिन कांग्रेस को साथ नहीं रख सके. नीतीश कुमार बंगाल में कांग्रेस और वाम दलों से समझौता होने के बावजूद
ममता के खिलाफ प्रचार नहीं कर पाये.

कटपीस पार्टी के सूत्रधार हैं नीतीश

सुशील मोदी ने कहा कि यूपी विधान सबा की मात्र 25-30 सीटों पर जनाधार रखने वाली कटपीस पार्टी को मिलाकर नीतीश भाजपा को चुनौती देने चले हैं. बिहार से बाहर जदयू का कोई जनाधार नहीं होने के बावजूद केवल हवाबाजी की जा रही है. जदयू को नीतीश कुमार ने जिस तरह हाईजैक किया है उससे लालू प्रसाद की बेचैनी बढ़ेगी. वे अच्छी तरह जानते हैं कि जो नीतीश कुमार शरद और जार्ज के नहीं हुए. 17 साल साथ रहने के बाद बीजेपी को धोखा दिया वे लालू को भी छोड़ सकते हैं. लालू प्रसाद केवल सजा याफ्ता होने की मजबूरी में नीतीश के साथ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें