शराबमुक्त बिहार खुशहाल बिहार
स्वास्थ्यमंत्री ने लिया नशामुिक्त केंद्र का जायजा पटना सिटी : स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार की शाम एनएमसीएच में नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण िकया. इस दौरान उन्होंने वहां भरती मरीजों की स्थिति को देखा और एक-एक मरीज से सुविधाओं की जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि एनएमसीएच में ट्रामा सेंटर बनाया जायेगा, […]
स्वास्थ्यमंत्री ने लिया नशामुिक्त केंद्र का जायजा
पटना सिटी : स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार की शाम एनएमसीएच में नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण िकया. इस दौरान उन्होंने वहां भरती मरीजों की स्थिति को देखा और एक-एक मरीज से सुविधाओं की जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि एनएमसीएच में ट्रामा सेंटर बनाया जायेगा,
यहां तीन-चार माह में एमसीआइ के मापदंड के अनुकूल व्यवस्था होगी. मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा भी मिलेगी. श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को भी साढ़े चार करोड़ िदये गये हैं. पीजी छात्रों ने अपनी समस्या मंत्री को सुनायी. मौके पर विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, डीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी
योगेश, अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह, नोडल पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार मौजूद थे. मंगलवार को नशामुक्ति केंद्र में दो मरीज भरती हुए. कुल 14 मरीज भरती हैं. आेपीडी में 11 मरीज इलाज के िलए आये.