सुपारी किलर से करायी दवा व्यवसायी की हत्या

कॉफी विद् डॉक्टर में पूछें हड्डी व ज्वाइंट रोग से जुड़े सवाल पारस अस्पताल के कंसल्टेंट आर्थोपेडिक्स ज्वाइंट रिप्लेसमेंट डॉ निशिकांत कुमार होंगे रू-ब-रू शनिवार को पूछ सकते हैं सवाल पटना : प्रभात खबर व पारस एचएमआरआइ की ओर से आयोजित कॉफी विद् डॉक्टर शृंखला की अगली कड़ी शनिवार (16 अप्रैल) को होगी. इसमें भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 6:24 AM
कॉफी विद् डॉक्टर में पूछें हड्डी व ज्वाइंट रोग से जुड़े सवाल
पारस अस्पताल के कंसल्टेंट आर्थोपेडिक्स ज्वाइंट रिप्लेसमेंट डॉ निशिकांत कुमार होंगे रू-ब-रू
शनिवार को पूछ सकते हैं सवाल
पटना : प्रभात खबर व पारस एचएमआरआइ की ओर से आयोजित कॉफी विद् डॉक्टर शृंखला की अगली कड़ी शनिवार (16 अप्रैल) को होगी. इसमें भाग लेनेवाले मरीज या उनके परिजन हड्डी व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट से जुड़ी परेशानियों से संबंधित सवाल पूछ सकेंगे. उनके सवालों का जवाब अस्पताल के कंसल्टेंट व आर्थोपेडिक्स ज्वाइंट रिप्लेसमेंट डाॅ निशिकांत कुमार देंगे.
यह कार्यक्रम दोपहर तीन से पांच बजे तक बेली रोड स्थित पारस अस्पताल के सभागार में होगा. इसमें भाग लेने को इच्छुक व्यक्ति, मरीज या उनके परिजन 9661615361 नंबर पर अपना नाम, संबंधित बीमारी, उम्र व पता लिख कर एसएमएस कर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. किसी भी तरह की जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल भी किया जा सकेगा. रजिस्ट्रेशन होनेवाले व्यक्ति को इसकी सूचना कॉल व एसएमएस कर दी जायेगी.
डॉ निशिकांत को कई बड़े अस्पतालों में काम करने का अनुभव है. इनको ज्वाइंट रिप्लेसमेंट का विशेषज्ञ माना जाता है. वे नी रिप्लेसमेंट व हिप रिप्लेसमेंट के कई ऑपरेशन कर चुके हैं. इन्होंने एम्स, नयी दिल्ली के साथ ही नयी लेड हार्डिंग्ज मेडिकल कॉलेज, आरएमएल हॉस्पिटल, राम मनोहर लोहिया अस्पताल व सर गंगाराम हॉस्पिटल में भी अपनी सेवाएं दी है.
डाॅ कुमार इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन के आजीवन सदस्य हैं तथा नी सर्जरी व अर्थोस्कोपी की यूरोपियन स्पोर्ट्स सोसाइटी के भी सदस्य हैं. पटना मेडकिल कॉलेज से वर्ष 2004 में एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद इन्होंने दरभंगा मेडिकल कॉलेज से आर्थोपेडिक्स में एमएस की डिग्री ली है.
डॉ निशिकांत कुमार, कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, पारस एचएमआरआइ अस्पताल

Next Article

Exit mobile version