16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में कानून का राज स्थापित करने में नीतीश फेल : मोदी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया़ उन्होंने कहा कि कानून का राज स्थापित करने में नीतीश कुमार का सारा दावा फेल हो गया है. सरकार के आश्वासन के बाद भी विधि-व्यवस्था […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया़ उन्होंने कहा कि कानून का राज स्थापित करने में नीतीश कुमार का सारा दावा फेल हो गया है.
सरकार के आश्वासन के बाद भी विधि-व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है. सोमवार को पटना में दवा व्यवसायी की हत्या कर दी गयी और मुजफ्फरपुर में पुलिस कस्टडी में हत्या हो गयी. राजद विधायक राजबल्लभ यादव के मामले में पुलिस ने अभी तक चार्जशीट नहीं सौंपा है.
मोदी ने कहा कि वह विधानसभाध्यक्ष को पत्र लिख कर राजबल्लभ यादव के मामले को आचरण समिति के पास लाने का अनुरोध करेंगे. सत्ताधारी दल को उनकी विधायकी समाप्त करने में सहयोग करना चाहिए. नीतीश कुमार को बिहार की सेवा करने का जनादेश मिला है और वे हिंदुस्तान घुमने की तैयारी कर रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में हत्या का दौर समाप्त नहीं हुआ है. अपराधी पकड़े नहीं जा रहे हैं. डबल इजीनियर हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त मुकेश पाठक अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. राजद विधायक को सड़क पर उतरने की धमकी देनी पड़ रही है.
2010 में गया में जापानी पर्यटक के साथ दो आॅटो चालक ने रेप किया था. एक माह के भीतर दोनों को सजा हुई. राजनैतिक दबाव में पुलिस राजबल्लभ यादव के खिलाफ न तो चार्जशीट दाखिल कर पा रही है और न ही स्पीडी ट्रायल. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गंभीर पेयजल संकट है.
आग से घर और फसल दोनों जल रहे हैं. सरकार आग से हुए नुकसान का मुआवजा दे. लोग जलसंकट झेल रहे हैं और सरकार मे चापाकल योजना बंद कर दी. राज्य के पांच फीसदी गांवों में ही पाइप से जलापूर्ति होती है वह भी फेल है. सरकार जलसंकट वाले गांवों में टैंकर से पानी की आपूर्ति करे. चापानल को दुरुस्त करे. शरद यादव पर लालू प्रसाद के बयान पर मोदी ने कहा कि उन्होंने दिल की बात कही. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा और पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा भी मौजूद थे़
राजनैतिक वजूद को समझें नीतीश : मंगल : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले नीतीश कुमार अपने राजनीतिक वजूद को नहीं समझ पा रहे हैं. देश में दर्जनों नेता और कई मुख्यमंत्री हैं जो नीतीश कुमार की तरह दिन में सपना नहीं देखते हैं. नीतीश कुमार के विश्वासघाती चरित्र के कारण एक वर्ष के प्रयास के बावजूद जदयू में किसी दल में विलय नहीं होना इस बात का ज्वलंत प्रमाण है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की घोखा देने की प्रवृत्ति के कारण उन पर कोई भी भरोसा नहीं करता और राष्ट्रीय लोक दल भी विलय से मुकर रहा है. जिस राष्ट्रीय जनता दल के साथ विलय की बात करते थे अब उसके साथ भी नीतीश कुमार दाव–पेंच की राजनीति कर रहे हैं.
अभी उनके मात्र दो सांसद हैं और हाल में हुए विधान सभा चुनाव में उनके विधायकों की संख्या 118 से घटकर 71 पर आ टिकी है. राष्ट्रीय राजनीति में कूदने का सपना देखने वाले नीतीश कुमार को समझना चाहिए कि उनकी ताकत निरंतर घटती जा रही है. इसी साल राज्यसभा में भी उनकी 2 संख्या घटनेवाली है. भाजपा कोई क्षेत्रीय दल नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर की विश्व की सर्वाधिक सदस्यों वाली पार्टी है.
भाजपा को साफ कर प्रधानमंत्री की कुरसी पर बैठने का ख्वाब देखने वाले नीतीश कुमार पहले बिहार में अपनी स्थिति को देखें तब देश की सोचें. कहीं ऐसा न हो 2019 के पहले उनको ही उनकी पार्टी के लोग दल बदर कर दें. मंगल पांडेय ने कहा कि जदयू ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन किसी प्रत्याशी की जमानत तक नहीं बच पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें