PM मोदी का ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान” दलितोंं के साथ धोखा : JDU

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार विधानसभा के उपनेता श्याम रजक ने आज आरोप लगातेहुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ दलितों के साथ धोखा है. जदयू नेता ने कहा कि सही मायने में ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ तभी सफल होगा जब कमजोर वर्ग के लोग आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 10:50 PM

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार विधानसभा के उपनेता श्याम रजक ने आज आरोप लगातेहुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ दलितों के साथ धोखा है. जदयू नेता ने कहा कि सही मायने में ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ तभी सफल होगा जब कमजोर वर्ग के लोग आगे आयेंगे.

श्याम रजक ने आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ दलितों के आंख में धूल झोंकने वाला है. उन्होंने कहा कि सिर्फ अम्बेडकर के नाम पर लोगों को गुमराह करना छोड़ सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए उन्हें कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए.

जदयू नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री यदि सच में दलितों के कल्याण के साथ भारत उदय चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए सर्वप्रथम दलितों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर लाखों पद जो रिक्त हैं उन रिक्त स्थानों को बैकलॉग पर नियुक्ति के लिए अविलंब समय सीमा निर्धारित करना होगा. रजक ने कहा कि दलितों के उत्थान के लिए प्रोन्नति में आरक्षण को लागू करना होगा.

Next Article

Exit mobile version