profilePicture

मोकामा में 222 व घोसवरी में 136 नामांकन

मोकामा : पंचायत चुनाव के दसवें चरण के मतदान लिए पांचवें दिन मोकामा में 222 और घोसवरी में 136 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये. मोकामा बीडीओ नीरज कुमार के अनुसार मुखिया के लिए 40, सरपंच के लिए 10, पंचायत समिति सदस्य के लिए 18, वार्ड सदस्य के लिए 112 व पंच के लिए 42 लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 2:02 AM
मोकामा : पंचायत चुनाव के दसवें चरण के मतदान लिए पांचवें दिन मोकामा में 222 और घोसवरी में 136 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये. मोकामा बीडीओ नीरज कुमार के अनुसार मुखिया के लिए 40, सरपंच के लिए 10, पंचायत समिति सदस्य के लिए 18, वार्ड सदस्य के लिए 112 व पंच के लिए 42 लोगों ने नामांकन दाखिल किये. मोकामा प्रखंड से 106 पुरुष और 116 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
घोसवरी बीडीओ सत्येंद्र यादव के अनुसार मुखिया के लिए 21, सरपंच के लिए 12, पंचायत समिति सदस्य के लिए 16, पंच के लिए 36 व वार्ड सदस्य के लिए 51 ने परचे भरे.
घोसवरी प्रखंड में 62 पुरुष और 74 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया.घोसवरी से नामांकन की सूची : घोसवरी में नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों में पिंकी देवी, अमरेंद्र कुमार, माणिक चंद्र, सीमा कुमारी, दामोदर राम, ध्रुव पासवान, दामोदर यादव, कुणाल गौरी आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version