फोरलेन पर बस और ट्रक में टक्कर, दो की मौत

बख्तियारपुर : बुधवार को अहले सुबह बख्तियारपुर-पटना फोरलेन पर हुई सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड फौजी सहित दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. वहीं, आधा दर्जन के करीब यात्री जख्मी हो गये. घटना जगदंबा स्थान से करीब 200 गज पश्चिम बहादुरपुर गांव के आसपास की है. जानकारी के अनुसार अमर ज्योति बस रांची से बेतिया की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 7:23 AM
बख्तियारपुर : बुधवार को अहले सुबह बख्तियारपुर-पटना फोरलेन पर हुई सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड फौजी सहित दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. वहीं, आधा दर्जन के करीब यात्री जख्मी हो गये. घटना जगदंबा स्थान से करीब 200 गज पश्चिम बहादुरपुर गांव के आसपास की है. जानकारी के अनुसार अमर ज्योति बस रांची से बेतिया की ओर जा रही थी. इसी दौरान बहादुरपुर गांव के समीप सड़क के किनारे खड़े गिट्टी से लदे 12 चक्केवाले ट्रक से जा टकरायी.
टक्कर इतना जोरदार था कि बस कें बायीं ओर का केबिन पूरी तरह चपटा हो गया. इस हादसे में नेपाल की 30 वर्षीया महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना निवासी रिटायर्ड फौजी पारस भगत (50) ने चिकित्सा के दौरान पीएचसी में दम तोड़ दिया. मृत फौजी की पहचान उसके जेब से प्राप्त आइकार्ड से हुई, जबकि नेपाल की मृत महिला की नाम व पते के संबंध में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है.
घटना की सूचना मिलते ही सालिमपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार दल -बल के साथ वहां पहुंचे और एंबुलेंस बुला कर घटनास्थल से ही करीब आधा दर्जन घायलों को उपचार के लिए पटना भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया की ट्रक बिल्कुल साइड में खड़ा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृत फौजी के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. वहीं, महिला की पहचान में पुलिस जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version