अब सुबह 5:30 बजे से होगा कचरे का उठाव
पटना : गरमी बढ़ते ही निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर असर दिखना शुरू हो गया है. सफाईकर्मी अपने-अपने वार्डों में सुबह छह बजे पहुंचते है. लेकिन, सफाई का कार्य सात बजे से पहले शुरू नहीं हो पाता है. फिलहाल सुबह में ही तेज धूप हो जाती है, जिससे जैसे-तैसे कचरा का उठाव हो पाता […]
पटना : गरमी बढ़ते ही निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर असर दिखना शुरू हो गया है. सफाईकर्मी अपने-अपने वार्डों में सुबह छह बजे पहुंचते है. लेकिन, सफाई का कार्य सात बजे से पहले शुरू नहीं हो पाता है. फिलहाल सुबह में ही तेज धूप हो जाती है, जिससे जैसे-तैसे कचरा का उठाव हो पाता है. इससे कूड़ा प्वाइंटों पर दिन भर कचरा दिखता रहता है.
इसको लेकर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि अब सुबह 5:30 बजे से ही कचरा का उठाव सुनिश्चित कराया जायेगा. इसको लेकर सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. साथ ही अब ट्रैक्टर चालकों को एक दिन पूर्व ईंधन कूपन का वितरण किया जायेगा.