22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के साथ काम करने को कांग्रेस तैयार : दिग्विजय

हैदराबाद : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए उनकी पार्टी जदयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ मिल कर काम करने को तैयार है. नीतीश कुमार ने अगले लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए […]

हैदराबाद : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए उनकी पार्टी जदयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ मिल कर काम करने को तैयार है.
नीतीश कुमार ने अगले लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस और वामदल सहित पार्टियों के बीच ‘सबसे बड़ी संभावित एकता’ का आह्वान सोमवार को किया था. कांग्रेस महासचिव सिंह ने इस पर बुधवार को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश के साथ काम करने को तैयार है, सिंह ने कहा, ‘नि:संदेह हां.’ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने यहां समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘हम चाहते हैं कि यह देश धर्मनिरपेक्ष रहे. पूरी आबादी के लिए एक तरह का जवाबदेह और जिम्मेदार रहे न कि केवल एक वर्ग के लिए हो.
इसलिए, मैं समझता हूं कि हम उन सभी के साथ काम करने को तैयार हैं, जो इस देश में एकता चाहते हैं, जो भारतीय संविधान में विश्वास रखते हैं और जिनकी राजनीति समावेशी हो, न कि विशेष वर्ग के लिए हो.’ सिंह ने कहा कि कांग्रेस की शुरू से ही भाजपा से लड़ाई रही है. उन्होंने कहा, ‘हमें बहुत खुशी है कि कभी भाजपा के साथ सत्ता में साझीदार रहे नीतीश कुमार को अब यह एहसास हो गया है. हमें बहुत प्रसन्नता है कि अंतत: सभी राजनीतिक दल करीब आ रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस के इस रुख को स्वीकार कर लिया है कि हमारा भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकतों से कोई लेना-देना नहीं है.’
यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश, भाजपा और कांग्रेस के एक विकल्प के तौर पर उभरेंगे, सिंह ने कहा, ‘हर व्यक्ति के पास यह चाहत रखने का अधिकार है कि उसे एक राष्ट्रीय नेता के तौर पर स्वीकार किया जाये और इस पर निर्णय करना लोगों पर निर्भर है.’
2014 के लोकसभा चुनावों में बुरी तरह हारने वाली कांग्रेस 22 महीने बाद भी खुद को पुनर्जीवित करने में नाकाम रही है, इस पर उन्होंने कहा, ‘हम कई राज्यों में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने में सफल रहे हैं और लोगों को यह समझने में थोड़ा समय लगा कि मोदी और भाजपा ने झूठे वायदे किये थे.’
सिंह ने पश्चिम बंगाल में वामदल के साथ चुनावी गंठबंधन के कांग्रेस के निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि समान विचार वाली पार्टियों के साथ गंठबंधन करना क्षेत्रीय नेतृत्व का सवाल है. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने में विलंब के बारे में सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी का कोई विरोध नहीं कर रहा है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि इस संबंध में निर्णय कब किया जाता है. यह निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें