पटना : दवा व्यवसायी हत्याकांड मामले में चार अपराधी गिरफ्तार
पटना : राजधानी पटना स्थित जीएम रोड के एसपी घोष लेन में दिनदहाड़े दवा व्यवसायी अनिल कुमार अग्रवाल की हत्या कर सनसनी फैलाने वाले अपराधी आज पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं. पटना पुलिस सीसीटीवी से मिले वीडियो फुटेज के आधार पर तैयार कराये गये स्केच और हत्या के लिये इस्तेमाल की गयी बाइक का […]
पटना : राजधानी पटना स्थित जीएम रोड के एसपी घोष लेन में दिनदहाड़े दवा व्यवसायी अनिल कुमार अग्रवाल की हत्या कर सनसनी फैलाने वाले अपराधी आज पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं. पटना पुलिस सीसीटीवी से मिले वीडियो फुटेज के आधार पर तैयार कराये गये स्केच और हत्या के लिये इस्तेमाल की गयी बाइक का नंबर जानने के बाद अपराधियों तक पहुंचबनानेमें कामयाब रही. पुलिस ने अब तक चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो की तलाश जारी है.
इस हत्याकांड में अब तक फरार चल रहे राकेश और मुकेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चली रही है. अनिल कुमार की दुकान में लूट करने की साजिशइनदोनों ने रची थी. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने दुकान में रखे पांच लाख रुपये लुटने का टारगेट बनाया था, लेकिन जब दवा व्यवसायी हाथापाई पर उतर गया तो उसे गोलियों से छलनी कर दिया. अपराधी छह की संख्या में गये थे. पुलिस ने दो पिस्टल, चार राउंड कारतूस, 4 मोबाइल फोन, एक बाइक भी बरामद किया है.