कारखाने में लगी आग दो लाख की संपत्ति राख
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला पातो की बाग स्थित मो फिरोज की कुरसी के कारखाने में गुरुवार की दोपहर आग लग गयी. अगलगी की घटना में लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी है. हालांकि, अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. संभावना जतायी जा रही है […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला पातो की बाग स्थित मो फिरोज की कुरसी के कारखाने में गुरुवार की दोपहर आग लग गयी. अगलगी की घटना में लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी है.
हालांकि, अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. संभावना जतायी जा रही है कि शॉर्ट- सर्किट से या फिर बेल्डिंग करने के दरम्यान उठी चिनगारी से आग लगी होगी. घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रगेड की नैनो छोटी गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची, जहां मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका. अगलगी की दूसरी घटना मालसलामी थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां पर झाड़ियों में आग लग गयी थी.
मनेर. थाना क्षेत्र के शेरपुर सर्वणा गांव में गेहूं का बोझा लाद कर जा रहे ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इस घटना में ट्रैक्टर पर लदा गेहूं का बोझा जल कर खाक हो गया.बिक्रम.
प्रखंड के बाघाकोल गांव में अगलगी की घटना में ओमप्रकाश भगत की एक एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गयी. फुलवारीशरीफ. बेऊर मोड़ के पास कूड़े के ढेर में आग लग गयी, इससे बाइपास पर वाहनों के परिचालन में थोड़ी देर के लिए अवरोध हुआ. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी एम्स के फायर स्टेशन से पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.