अग्निशमन विभाग ने होटल मौर्या में की मॉक ड्रिल, आग से बचाव पर कार्यशाला भी आयोजित

पटना : अग्निशमन विभाग और होटल मौर्या द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल की गयी. इस दौरान तेल से भरी कड़ाही और लकड़ी में आग लगायी गयी. इसके बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व जवानों की उपस्थिति में होटल की सिक्युरिटी से जुड़े लोगों ने आग बुझायी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 7:20 AM
पटना : अग्निशमन विभाग और होटल मौर्या द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल की गयी. इस दौरान तेल से भरी कड़ाही और लकड़ी में आग लगायी गयी.
इसके बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व जवानों की उपस्थिति में होटल की सिक्युरिटी से जुड़े लोगों ने आग बुझायी. इस दौरान कड़ाही के ऊपर कपड़े से ढक कर आग बुझायी गयी, तो दूसरी प्रक्रिया में छोटे अग्निशमन उपकरण से आग बुझायी गयी. इसके बाद लकड़ी में आग लगायी गयी और उसे फोम युक्त अग्निशमन यंत्र से बुझायी गयी.
इतना ही नहीं, आग लगने के दौरान किसी के ऊपरी मंजिल पर फंसने की स्थिति में कैसे निकालना है, इसकी भी मॉक ड्रिल की गयी और उन लोगों को नीचे उतारने के बाद उनकी स्वास्थ्य जांच भी की गयी. इसके अलावा अग्नि से बचाव और उसे नियंत्रित कैसे किया जाये, इस विषय पर कार्यशाला भी आयोजित की गयी. कार्यशाला में पटना फायर स्टेशन के इंचार्ज सिपाही सिंह ने आग से बचाव के लिए कई टिप्स दिये. सावधानी बरतने के उपाय बताये.

Next Article

Exit mobile version