अस्पताल अटेंडेंट ने लड़की से की छेड़खानी
पटना : कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में नेत्र जांच कराने गयी हनुमान नगर की 11 साल की लड़की के साथ पारा मेडिकल स्टाफ (टेक्नीशियन) ने छेड़खानी की. यह घटना बुधवार की है. उसने चालाकी से लाइट बंद कर दिया और फिर घटना को अंजाम दिया. युवती ने बाहर निकलने के बाद रोते हुए अपनी […]
पटना : कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में नेत्र जांच कराने गयी हनुमान नगर की 11 साल की लड़की के साथ पारा मेडिकल स्टाफ (टेक्नीशियन) ने छेड़खानी की. यह घटना बुधवार की है. उसने चालाकी से लाइट बंद कर दिया और फिर घटना को अंजाम दिया. युवती ने बाहर निकलने के बाद रोते हुए अपनी मां को सारी बात बतायी. युवती की मां ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की, लेकिन उन लोगों ने उलटे पीड़िता के ही परिजनों को डांट-डपट कर भगा दिया. इस पर लड़की के परिजनों ने गुरुवार को महिला थाने से गुहार लगायी. पुलिस ने स्टाफ को पकड़ा, बाद में उसने सबके सामने माफी मांगी. तब छोड़ा गया.