रामनवमी : पटना में जय श्री राम के साथ अल्लाह हो अकबर की गूंज

पटना : राजधानी पटना में रामनवमी के अवसर पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. पटना जंकशन स्थितमहावीरमंदिर में श्रद्धालुओं नेइसमौके पर सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल पेश की. दोपहर के वक्त एक तरफ जहां महावीर मंदिर में भगवान श्रीराम की आरती हो रही थी, ठीक उसी वक्त बगल की जामा मसजिद में अजान पढ़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 10:51 PM

पटना : राजधानी पटना में रामनवमी के अवसर पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. पटना जंकशन स्थितमहावीरमंदिर में श्रद्धालुओं नेइसमौके पर सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल पेश की. दोपहर के वक्त एक तरफ जहां महावीर मंदिर में भगवान श्रीराम की आरती हो रही थी, ठीक उसी वक्त बगल की जामा मसजिद में अजान पढ़ी जा रही थी. हजारों श्रीराम भक्तों की उपस्थिति व जयश्री राम के जयकारे के बीच मुसलिम भाइयों ने बेहद ही सौहार्दपूर्ण माहौल में जुमे की नमाज अदा की.

हिंदू श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसलिए नमाज मसजिद परिसर में ही पढ़ी गयी. जब मसजिद के निचले हिस्से में भीड़ जमा हो गयी, तो दोबारा से मौलवी साहब ने अनाउंस कर सभी को ऊपर की छत पर जाने को कहा. सभी नवाज पढ़ने मसजिद में चले गये. कुछ लोग सामने की गली में बैठ गये. इधर, जैसे ही नमाज शुरू हुई, महावीर मंदिर में दर्शन के लिए लगी लाइन भी ठहर गयी, क्योंकि मंदिर में आरती चल रही थी. यह अदभुत नजारा था कि दोनों धर्मों के लोग एक साथ एक ही गली में प्रार्थना व नमाज पढ़ रहे थे.

मसजिद से नमाज पढ़ बाहर निकलते मुसलमान भाइयों को हिंदुओं ने लगे लगाया और उसके बाद वे भी लाइन में खड़े भक्तों को पानी व शरबत पिलाने लगे. दोनों समुदायों के लोगों ने मिल कर कार्य को पूरा किया और ऐसी खुशी देखने को मसजिद पर भी बड़ी संख्या में लोग खड़े थे. वह ऊपर से नीचे की कतार को देख रहे थे.

Next Article

Exit mobile version