लुटेरे ने झपटी सोने की चेन, आधी रह गयी महिला के हाथ में

पटना : पत्रकार नगर थाने के योगीपुर संप हाउस इलाके में सक्रिय बाइकर्स गैंग ने पटना विश्वविद्यालय (पीयू) के स्टाफ अनुरंजन कुमार की पत्नी राखी कुमारी के गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली. यह घटना रात साढ़े नौ बजे हुई. एक स्पीड बाइक पर सवार दो अपराधी काफी तेजी से पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 6:30 AM
पटना : पत्रकार नगर थाने के योगीपुर संप हाउस इलाके में सक्रिय बाइकर्स गैंग ने पटना विश्वविद्यालय (पीयू) के स्टाफ अनुरंजन कुमार की पत्नी राखी कुमारी के गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली. यह घटना रात साढ़े नौ बजे हुई. एक स्पीड बाइक पर सवार दो अपराधी काफी तेजी से पहुंचे और चलती गाड़ी में बैठे होने के बावजूद घटना को अंजाम दिया.
चेन लुटेरे न्यू बाइपास की ओर भाग गये. हालांकि छीनने के क्रम में राखी कुमारी ने अपने हाथ से चेन को पकड़ लिया. इसके कारण चेन का कुछ हिस्सा उसके हाथ में रह गया. बाकी हिस्सा लुटेरे लेकर फरार हो गये. इस अचानक की हुई घटना में अनुरंजन कुमार का बाइक भी असंतुलित हो गया और राखी कुमारी गिरने से बाल-बाल बची.
अगर वे लोग गिरते तो चोट भी अवश्य ही लगती. इस संबंध में अनुरंजन कुमार ने पत्रकार नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर को भी घटना की जानकारी दी है.
राजेंद्र नगर से लौट रहे थे अपने घर : अनुरंजन कुमार स्कूटी से पत्नी राखी कुमारी के साथ पत्रकार नगर इलाके में स्थित अपने आवास भास्कर अपार्टमेंट लौट रहे थे. वे राजेंद्र नगर से आ रहे थे. वे लोग मलाही पकड़ी से आगे बढ़े और योगीपुर संप हाउस के पास पहुंचे, तभी काफी तेज गति से एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनकी गाड़ी में अपनी गाड़ी सटा दी. इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे युवक ने चेन छीन ली. इस दौरान महिला स्कूटी से गिरते-गिरते बची.
यहां बाइकर्स गैंग सक्रिय
कई तरह के बाइकर्स गैंग पत्रकार नगर व कंकड़बाग इलाके में सक्रिय हैं. इन लोगों के पास काफी महंगी बाइक होती है और काफी तेजी से लहरियाकट चलाते है. इसके कारण उस इलाके में लोग परेशान हैं. बताया जाता है कि प्रतिदिन शाम होते ही योगीपुर संप हाउस, मलाही पकड़ी चाय दुकान, हनुमान नगर टेंपो स्टैंड व बुद्धा हॉस्पिटल के समीप बाइकर्स गैंग जुटने लगते हैं. इन गैंग के द्वारा ही चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version