नेशनल काउंसिल की बैठक में भाग लेंगे 1500 कार्यकर्ता

एसकेएम हॉल में जदयू की बैठक 23 को पटना : जदयू के नेशनल काउंसिल की बैठक में पार्टी के 1500 से अधिक पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. 23 अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 6:49 AM
एसकेएम हॉल में जदयू की बैठक 23 को
पटना : जदयू के नेशनल काउंसिल की बैठक में पार्टी के 1500 से अधिक पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. 23 अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के फैसले पर मुहर लगायी जायेगी. राष्ट्रीय परिषद की मुहर के बाद विधिवत तौर पर नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित हो जायेंगे.
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष शरद यादव, पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद समेत सभी लोकसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधि और सभी राज्यों के अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. इनके अलावा पार्टी के कार्यकारिणी के सदस्य, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, विषेश रूप से आमंत्रित सदस्य भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक की तैयारी को लेकर राजधानी के कई होटल और गेस्ट हाउस व धर्मशाला को बुक किया गया है. दूसरे प्रदेशों से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 22 अप्रैल तक पटना पहुंच जायेंगे, जबकि कुछ 23 की सुबह पहुंचेंगे. उसी दिन दोपहर में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बैठक होगी.
इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर मुहर लगायी जायेगी और अन्य कुछ राजनीतिक एजेंडा को भी पास किया जायेगा. नीतीश कुमार के नाम के औपचारिक एलान के बाद पार्टी के पुनर्गठन की प्रक्रिया भी कीजायेगी.
प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के बाद सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी और पांच जून से गांव स्तर के लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया जायेगा. जदयू ने 50 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ-साथ प्रखंड व पंचायत स्तर पर पार्टी की कमेटियां भी गठित होंगी और जिला स्तर पर पार्टी ऑफिस में कंट्रोल रूम भी बनेगा, जिसमें स्थानीय लोगों की शिकायतों का निवारण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version