अंबेडकर को हिंदू विरोधी साबित करना गलत : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि डॉ भीमराव अांबेडकर के योगदान की लंबी उपेक्षा का कलंक धोने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने की घोषणा की है. अांबेडकर जयंती पर उनके जन्म स्थान महू से भारत […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि डॉ भीमराव अांबेडकर के योगदान की लंबी उपेक्षा का कलंक धोने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने की घोषणा की है.
अांबेडकर जयंती पर उनके जन्म स्थान महू से भारत उदय कार्यक्रम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि बाबा साहेब ने कहा था कि हिंदू धर्म पर जितना अधिकार सवर्ण का है, उतना ही अधिकार अछूतों का भी है. वे हिन्दू विरोधी नहीं, बल्कि समदर्शी हिंदुत्व समर्थक थे.
भाजपा डॉ अांबेडकर को हिन्दू विरोधी साबित करने की राजनीति को कभी सफल नहीं होने देगी. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि बाबा साहेब ने कहा था कि बौद्ध धर्म ग्रहण कर मैं देश और हिन्दू धर्म पर एक बड़ा उपकार कर रहा हूं, क्योंकि बौद्ध धर्म भारतीय संस्कृति का ही अंग है. प्रख्यात समाजवादी चिंतक मधु लिमये की पुस्तक में इस बात का उल्लेख है कि यदि अांबेडकर इस्लाम या ईसाई धर्म अपनाते, तो वे राष्ट्रीयता खो देते और संस्कृति से कट जाते.