सात बजे के पहले नहीं खुलेगा कोई स्कूल
पटना : पटना जिले में सुबह सात बजे के पहले कोई भी निजी या सरकारी स्कूल नहीं खुलेगा. सभी कक्षाएं सुबह सात बजे के बाद शुरू होंगी और दोपहर 12 बजे तक समाप्त हो जायेंगी. इसको लेकर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को आदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों द्वारा सुबह छह […]
पटना : पटना जिले में सुबह सात बजे के पहले कोई भी निजी या सरकारी स्कूल नहीं खुलेगा. सभी कक्षाएं सुबह सात बजे के बाद शुरू होंगी और दोपहर 12 बजे तक समाप्त हो जायेंगी. इसको लेकर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को आदेश जारी किया.
उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों द्वारा सुबह छह बजे से ही कक्षाएं चलाये जाने की शिकायत मिल रही है. इसके चलते बच्चों को काफी पहले ही घर छोड़ना पड़ता है, जिससे बच्चों की नींद पूरी नहीं हो पाती. डीएम ने तमाम डीइओ और एसडीओ को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया है.