बिहार की उड़ान से ही देश का विकास : नीतीश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार को उड़ान भरने से कोई रोक नहीं सकता. यह देश की उड़ान और विकास के लिए सहायक होगा. बिहार का रास्ता अलग किस्म का है और इवेंट मैनेजमेंट व्यवस्था को इतना स्कोप न हो, लेकिन यह बढ़ेगा. बिहार में उम्मीद की उड़ान युवा, लड़की, महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 6:59 AM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार को उड़ान भरने से कोई रोक नहीं सकता. यह देश की उड़ान और विकास के लिए सहायक होगा. बिहार का रास्ता अलग किस्म का है और इवेंट मैनेजमेंट व्यवस्था को इतना स्कोप न हो, लेकिन यह बढ़ेगा. बिहार में उम्मीद की उड़ान युवा, लड़की, महिलाओं में है. इन्हें उड़ान भरने से कोई नहीं रोक सकता है. मुख्यमंत्री एडवांटेज की ओर से ‘’बिहार 3.0 : उम्मीद की उड़ान’’ विषय पर आयोजित कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार के साथ शुरू से हकमारी होती रही है.

इसके बावजूद बिहार में काम हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग बिहार आते हैं वह यहां घबराते नहीं, संतुष्ट होकर जाते हैं. बिहार में जंगलराज नहीं, कानून का राज है और रहेगा. सरकार के जो सात निश्चय हैं वह पूरे हो जायेंगे, सड़क व पुल का और जाल बिछ जायेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पल्स पोलियो का जिस प्रकार अभियान चला और बिहार से उसका पूरा

उन्मूलन हुआ. इसके बाद कहा गया कि जब बिहार में यह हो सकता है तो देश के अन्य राज्यों में क्यों नहीं हो सकता है. इसी तरह हमने (बिहार ने) शराब बंद कर दिया है. बाकि राज्य भी इसे बंद कर दें. सीएम ने कहा कि जो लाइसेंस लिया है या फिर शराब का स्टॉक रख लिया है उसे वापस कर दें पैसा मिल जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में गरीबी के कारण उच्च शिक्षा में बच्चे नहीं जा पा रहे थे. सेकेंड्री के बाद उच्च शिक्षा पढ़ने वाले छात्रों की संख्या मात्र 13 प्रतिशत है. शिक्षा के बिना किसी प्रदेश की तरक्की नहीं कि जा सकती. इसलिए सरकार ने तय किया है कि 12वीं के बाद जो पढ़ना चाहते हैं चाहे तकनीकी या फिर सामान्य कोर्स के लिए उन्हें चार लाख रुपये तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिये लोन दिया जायेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि समाज में आंख खोल कर रहियेगा तो आइडिया आयेगा. बिहार में जब हमने साइकिल योजना की शुरुआत की थी तो लोग यही पूछते कि आइडिया कहां से मिला? सीएम ने कहा कि बिहार के लोगों में राजनीतिक चेतना है. वे राजनीतिक रूप से जागरूक हैं.

बिहार ने जगायी उम्मीद

10 वर्षों में 10.27 प्रतिशत का ग्रोथ रेट हसिल कर बिहार ने विकास की बड़ी उम्मीद जगायी है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा लोगों को भरोसा है. ये बातें इकनाॅमिक जर्नलिस्ट शिशिर सिन्हा ने कम्युनिकेशन फॉर न्यू बिहार विषय पर आयोजित सेमिनार में कहीं. उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में डबल-ग्रोथ रेट हासिल कर बिहार ने नया कीर्तिमान बनाया है. नितिन मंत्री और अमिताभ बनर्जी ने भी अपने विचार रखें.

कॉन्क्लेव में गणितज्ञ आनंद कुमार ने कहा कि राज्य में शिक्षा के प्रति लोगों की ललक बढ़ी है. गरीब भी उम्मीद लगाए बैठा है कि उसका बेटा पढ़ कर बड़ा आदमी बनेगा. शिक्षकों में इच्छाशक्ति जगानी होगी. शिक्षा में परिवर्तन करना होगा. समय के अनुसार बदलना होगा. माध्यमिक शिक्षा के दायरा को बढ़ाना होगा. आधारभूत संरचना को मजबूत करने की जरूरत है.

स्वपनिल कोठारी ने कहा कि युवाओं को भविष्य की तलाश है. हमें अपनी सोच को साफ करना होगा. मजा व आनंद एक ही चीज है. सामाजिक कार्यकर्ता रंजना कुमारी ने कहा कि ग्रामीण स्कूलों में पढ़ाई की जरूरत है.

बिहार में शिक्षा की कमी है. अजय बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षकों के भीतर जज्बा भरने की जरूरत है. सरकारी स्कूल में शिक्षक बनते ही हम सीखना छोड़ देते हैं. इस धारणा को बदलने की जरूरत है. बिहार को लोगों में काम करने का जज्बा है. सुल्तान अहमद ने कहा कि शिक्षा में बदलाव हो रहा है. शिक्षा में आधारभूत संरचना की जरूरत है.

मिला तनाव दूर करने का टिप्स : प्रजापति ब्रह्माकुमारी की बहन स्मिता ने कॉन्क्लेव में तनाव दूर करने के टिप्स िदये. गीत-संगीत के जरिये उन्होंने एकाग्रता और तनाव दूर करने के बारे में बताया. युनिसेफ की निपुण गुप्ता और कम्युनिकेशन एक्सपर्ट अमित प्रभु ने भी अपने विचार रखे.

कॉन्क्लेव में बिहार के 10 आइकाॅन को सम्नानित किया गया. पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति समरेंद्र प्रताप सिंह, अजय त्रिपाठी और अंजना प्रकाश ने सभी को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेहतर बिहार के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा. बिहार और बिहारियों में काफी प्रतिभा है. बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.

इसके पहले खुर्शीद अहमद ने अतिथियों का स्वागत किया. आइकाॅन : स्नेह राउट्रेड- समाज सेवा, सुधा वर्गीस- महिला विकास,आनंद कुमार- शिक्षा, डाॅ एए हई- सर्जन, एके सिंह- हेल्थकेयर,डाॅ तीरविजय सिंह- पत्रकारिता, इरफान आलम- युवा उद्यमी, शरद वी सागर- युवा उद्यमी, इशान किशन- खेल,अमन राज- गोल्फर.

पैनल : डाॅ एए हई, डाॅ जितेंद्र सिंह, यामीन मजूमदार, डाॅ रविशंकर, डाॅ एनआर विश्वास व गुंजन शर्मा.

होटल मौर्या में आयोजित कॉन्क्लेव में स्वस्थ्य बिहार पर आयोजित पैनल में चर्चा करते हुए जानमाने चिकित्सकों ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव आया है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना है. आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत है. स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा. हमारे रहन-सहन में आये बदलाव की वजह से इससे होने वाली बीमारी बढ़ गयी है. सभी लोग इस बात पर एकमत थे कि लोगों को अपनी जीवनशैली बदलनी होगी.

सुझाव

साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

पुराने उपकरणों को बदलना होगा.

जीवनशैली में लायें बदलाव.

पैनल : संजय सेठ व रितु जोशी.

वक्ताओं ने कहा कि तंबाकू का सेवन बड़ा खतरा बन गया है. इसकी वजह से बीमारी बढ़ रही है. कैंसर का सबसे बड़ा कारण तंबाकू है. तंबाकू के खिलाफ लोगों को जागरूक करना होगा. 1.20 लाख लोग तंबाकू जनित बीमारी से मरते हैं. बड़ी संख्या में नौजवान और किशोर नशे के आदी हो रहे हैं, जो चिंता की बात है. राजस्व के कारण इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है. लोग 1300 करोड़ का तंबाकू सेवन करते हैं. 15 राज्यों में सालाना 21 हजार करोड़ राजस्व आता है. गुटखा पर रोक लगना चाहिए. 49 % शिक्षक तंबाकू सेवन करते हैं.

सुझाव

सरकार को इच्छाशक्ति दिखानी होगी.

लोगों को जागरूक करना होगा.

शिक्षकों को तंबाकू सेवन की आदत छोड़नी हाेगी.

पैनल : सबा करीम, जफर इकबाल व रोशन अब्बास

क्रिकेटर सबा करीम और हाॅकी खिलाड़ी जफर इकबाल.

कॉन्क्लेव में वक्ताओं का मानना था कि खेल के महत्व को समझना होगा. यह अच्छी बात है कि खेल को महत्व मिलने लगा है. खेल आदमी के शरीर को तो फिट तो रखता ही है, साथ ही देश को भी एक सूत्र में पिरोता रहता है. पिछले दो दशक में खेल के प्रति लोगों का नजरिया बदला है. जिस तरह विदेशों में खेल को जुनून के रूप में लिया जाता है, वैसा ही यहां भी करने की जरूरत है.

सुझाव

शुरुआत छोटे स्तर से हो

खिलाड़ियों के लिए काम की व्यवस्था हो

स्कूल स्तर पर बने खेल नीति

सभी तबकों को आगे आने की जरूरत : खुर्शीद

एडवांटेज मीडिया के सीइओ व फाउंडर खुर्शीद अहमद ने कहा कि बिहार को नयी दिशा देने में समाज के सभी तबको को आगे आने की जरूरत है. यह कॉन्क्लेव इसी उद्देश्य से आयोजित किया गया है. पूरे कार्यक्रम का डॉक्यूमेंट तैयार किया जायेगा और इसे एक किताब की शक्ल दी जायेगी. इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी भेंट की जायेगी. पीआरसीएआइ के प्रेसिडेंट नितिन मंत्री ने कहा कि बिहार के सभी लोगों को मिल कर नयी उड़ान में मदद करनी चाहिए. इइएमए के प्रेसिडेंट शब्बास जोशेफ ने कहा कि वर्मान समय में इवेंट मैनजेमेंट की भूमिका बढ़ी है. डाॅ एए हई ने कहा कि शराब बंदी से न सिर्फ बिहार बल्कि देश का इतिहास बदल जायेगा.

अब देश को खींच रहा बिहार

सांसद हरिवंश ने कहा है कि बिहार अपने बूते बढ़ रहा है. चीन की तरक्की की चर्चा तो सभी जगह हो रही है, लेकिन बिहार ने एक दशक में जो मुकाम अपने बूते हासिल किया उसकी चर्चा क्यों नहीं होती. बिहार आज उड़ान भरने की स्थिति में है. बिहार आजादी के समय से ही भेदभाव का शिकार रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार आज देश में विकास का मॉडल बन रहा है. बिहार अपने मानव संसाधन के बल पर डबल डिजिट में ग्रोथ करने वाला प्रदेश बन गया है. बिहार ने 17 प्रतिशत ग्रोथ पाया है. चित्रकार श्याम शर्मा ने कहा कि अभी तक लोग बिहार को पूरी तरह नहीं जान पाये हैं. बिहार वैचारिक क्रांति की भूमि है. एनआइडी के मिहिर भोले ने कहा कि भविष्य पर ध्यान देना होगा. संभावना कहां है इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. विजन और पैशन की जरूरत है. अमरेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में बदलाव आया है.

Next Article

Exit mobile version