आज से गूंजेगी गायत्री मंदिर में भक्ति की महिमा
पटना : गायत्री शक्तिपीठ कंकड़बाग का 34वां वार्षिकोत्सव रविवार से शुरू हो जायेगा. 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलने वाले इस वार्षिकोत्सव महोत्सव में शांति कुंज से भी कई लोग आ रहे हैं. वार्षिकोत्सव को लेकर शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में जोनल समन्वयक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल को 8 बजे […]
पटना : गायत्री शक्तिपीठ कंकड़बाग का 34वां वार्षिकोत्सव रविवार से शुरू हो जायेगा. 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलने वाले इस वार्षिकोत्सव महोत्सव में शांति कुंज से भी कई लोग आ रहे हैं.
वार्षिकोत्सव को लेकर शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में जोनल समन्वयक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल को 8 बजे दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. 8:30 बजे युवा क्रांति वर्ष में युवाओं की भूमिका विषय पर गोष्ठी होगी. 18 को अखंड ज्योति पाठ, 19 को वेटनरी कॉलेज के सभागार में पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन छात्रों के बीच व्याख्यान और 24 अप्रैल को दीप यज्ञ कर कार्यक्रम का सामपन होगा. इस मौके पर विंदेश्वरी प्रसाद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.