होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर 24 घंटे में नगर आयुक्त ने मांगी रिपोर्ट
पटना : नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने कार्यपालक पदाधिकारियों को होल्डिंग टैक्स की वसूली को लेकर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है. दरअसल पिछले दो वित्तीय वर्ष से निगम में लक्ष्य की तुलना में निर्धारित होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं की जा रही है. निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए वित्तीय वर्ष […]
पटना : नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने कार्यपालक पदाधिकारियों को होल्डिंग टैक्स की वसूली को लेकर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है. दरअसल पिछले दो वित्तीय वर्ष से निगम में लक्ष्य की तुलना में निर्धारित होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं की जा रही है. निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही होल्डिंग टैक्स की वसूली हो, इसको लेकर आठ अप्रैल को नगर आयुक्त ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया था. इसके लिए संग्राहकों को भी आवश्यक निर्देश देने को कहा गया था. इसके अलावा करदाता से संपर्क पंजी तैयार कर एक सप्ताह में निगम मुख्यालय को प्रतिवेदन देने को कहा था.
लेकिन, आज तक किसी अंचल ने प्रतिवेदन नहीं दिया है. इससे नाराज नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को कहा है कि 24 घंटे में प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. नगर निगम प्रशासन ने अंचल स्तर पर होल्डिंग टैक्स वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है. निर्धारित लक्ष्य को अंचल कार्यालय को भेज दिया गया है. इस लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर कार्ययोजना तैयार करनी है.