भगवान श्रीराम व सम्राट अशोक की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : सुशील कुमार मोदी

पटना : राजधानी पटना में चक्रवर्ती सम्राट अशोक की 2321वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रवादी कुशवाहा परिषद की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. साथ ही प्रदेश भर से कुशवाहा समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में बीजेपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 6:13 PM

पटना : राजधानी पटना में चक्रवर्ती सम्राट अशोक की 2321वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रवादी कुशवाहा परिषद की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. साथ ही प्रदेश भर से कुशवाहा समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. सुशील मोदी ने कहा कि भगवान राम के बाद सम्राट अशोक को माना गया है और इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आते हैं

प्रधानमंत्री की तारीफ

सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह बिहार में पैदा हुए सम्राट अशोक को चक्रवर्ती कहा गया है और उन्होंने भारत में एक शक्तिशाली सम्राज्य स्थापित करने का काम किया. सम्राट अशोक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही एक ऐसे शख्स हैं जिनके कुशल नेतृत्व में शासन की वजह से दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. सुशील मोदी के अलावा कार्यक्रम में मंगल पांडेय, विधानसभा में विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार भी शामिल हुए.

मंगल पांडेय ने भी किया संबोधित

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा हुए नीतीश कुमार के भगवा और तिरंगे पर सवाल उठाए जाने को लेकर जवाब दिया. इस मौके पर कुशवाहा भारी संख्या में कुशवाहा समाज के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version