पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस सार्वजनिक एलान के बाद भी कि बिहार में ताड़ी को प्रतिबंधित नहीं किया गया है, सिर्फ ताड़ी की सार्वजनिक स्थलों पर बिक्री को लेकर कुछ नियम बनाये गये हैं. ताड़ी का कारोबार करने वाले कुछ लोगों ने राजधानी पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन किया और खुलेआम ताड़ी का सेवन किया. प्रशासन ने सूचना के बाद खुलेआम मैदान में ताड़ी पीने वालों को गिरफ्तार किया है.
मांगों के समर्थन में पहुंचे थे गांधी मैदान
ताड़ी जमा करने वाले बरतन और अपने साजो समान लेकर गांधी मैदान पहुंचे पासी समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ पर्दशन किया. पासी समाज के लोगों ने पासी अस्मिता बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन का आयोजन किया और अपनी मांगों को सरकार के सामने रखने की बात कही. जैसे ही प्रशासन को इस बात की भनक लगी, पुलिस ने ताड़ी पीने वालों को गिरफ्तार कर लिया. उनके समर्थन में सैकड़ों लोगों ने भी गिरफ्तारी दी.
वैकल्पिक व्यवस्था करे सरकार
वहीं दूसरी ओर पासी समाज के प्रर्दशन में शामिल होने आयी महिलाओं ने भी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि सरकार ताड़ी बंद करने से पहले उनके लिए स्वरोजगार की व्यवस्था करे. महिलाओं का कहना था कि ताड़ी पर रोक लग जाने से उनके बाल-बच्चे भूखे मर रहे हैं. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो वे लोग बाल बच्चों के साथ गिरफ्तारी देंगे. वहीं दूसरी ओर समिति के अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि नीतीश सरकार उनके साथ अत्याचार कर रही है.
प्रदर्शन पर मद्य निषेध विभाग की नजर
पासी समाज के विरोध प्रदर्शन को लेकर सरकार मद्य निषेध विभाग पूरी तरह अलर्ट दिखा. विभाग के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान भी गांधी मैदान में तैनात थे. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक उपाय किया गया था.