पटना : पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव में प्रचार के लिए जदयू नेताओं का कोलकाता में जमावड़ा शुरू हो गया है. मंगलवार को हावड़ा सेंट्रल विधानसभ सीट पर जदयू के उम्मीदवार अमिताभ दत्ता के पक्ष् में जदयू के बिहार रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और सांसद गुलाम रसूल बलियावी चुनाव प्रचार करने आयेंगे. छात्र जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा प्रत्युष नंदन ने बताया कि बुध वार को नीतीश सरकार के वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार का हावड़ा सेंट्रल में कई चुनावी सभाएं आयोजित की गयी है.
इसके पहले सोमवार को सांसद कहकशां परवीन और छात्र जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा प्रत्युष नंदन ने कई नुक्कड़ सभाएं की. जदयू यहां माकपा और कांग्रेस गंठबंधन के साथ खड़ा है. उसे दो सीटें मिली है. उनमें एक हावड़ा सेंट्रल भी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने भी अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया है.