17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तर पर होगी नौवीं की परीक्षा

पटना : नौवीं की परीक्षा अब प्रखंड स्तर पर ली जायेगी. शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय को परीक्षा लेने का निर्देश दिया है. विभाग ने इसके लिए 21 अप्रैल को बैठक बुलायी है, जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार नौवीं की परीक्षा का सेंटर दूसरे विद्यालयों […]

पटना : नौवीं की परीक्षा अब प्रखंड स्तर पर ली जायेगी. शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय को परीक्षा लेने का निर्देश दिया है. विभाग ने इसके लिए 21 अप्रैल को बैठक बुलायी है, जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार नौवीं की परीक्षा का सेंटर दूसरे विद्यालयों में होगा, लेकिन केंद्र गृह प्रखंड में ही रहेगा.
इससे बच्चे अपने ही प्रखंड में परीक्षा दे सकेंगे. वहीं लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र होंगे. परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त हो, इसके लिए समिति की ओर से ही परीक्षा में एग्जामिनर लगाये जायेंगे. साथ ही प्रश्नपत्र तैयार और कॉपियों की भी जांच बोर्ड ही करेगा. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से परीक्षा के संबंध में पत्र मिला है. परीक्षा मई में ली जायेगी.
आठ तक आयेगा इंटर साइंस का रिजल्ट
पटना. इंटर साइंस का रिजल्ट आठ मई को आ जायेगा. बिहार विद्यालय परिक्षा समिति की ओर से सभी मूल्यांकन केंद्रों से कॉपियों को मंगवाया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मंगलवार से कॉपियां समिति में आने लगेंगी. इसके बाद रिजल्ट तैयार किया जायेगा.
कुछ सेंटरों पर अंगरेजी और हिंदी की कॉपियों की जांच देर से शुरू होने के कारण रिजल्ट में देर हो रही है. 20 तक कला और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया जायेगा. वहीं, मैट्रिक का रिजल्ट 20 मई के बाद आयेगा. इसके लिए 22 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरे कर लिये जाने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें