Advertisement
वैध पाये गये सात पंचायतों के नामांकन
पंडारक : प्रखंड में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रकिया के तहत सोमवार को सात पंचायतों क्रमश: ढीवर, रैली, परसावां, लेमुआवाद , पश्चिमी पंडारक, पूर्वी पंडारक व गोवाश शेखपुरा पंचायतों के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति ग्राम पंचायत सदस्य व पंच पद के लिए दायर नामांकन पत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी द्वारा की गयी. निर्वाची पदाधिकारी […]
पंडारक : प्रखंड में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रकिया के तहत सोमवार को सात पंचायतों क्रमश: ढीवर, रैली, परसावां, लेमुआवाद , पश्चिमी पंडारक, पूर्वी पंडारक व गोवाश शेखपुरा पंचायतों के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति ग्राम पंचायत सदस्य व पंच पद के लिए दायर नामांकन पत्रों की जांच निर्वाची पदाधिकारी द्वारा की गयी.
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा प्रसाद ने बताया की जांचोपरांत सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि आठ पंचायत के नामांकन पत्रों की जांच आगामी 20 अप्रैल को की जायेगी.
ज्ञात हो कि प्रखंड के 15 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए कुल 479 पदों के विरुद्ध 1156 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं, जिसमें मुखिया के कुल 15 पदों के लिए 217, सरपंच के कुल 15 पदों के लिए 81, पंचायत समिति के कुल 21 पदों के लिए 138, वार्ड सदस्य के कुल 214 पदों के लिए 481 व पंच के कुल 214 पदों के लिए 239 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं.
मुखिया,पंचायत समिति ,वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए पुरूषों कि तुलना में महिलाओं कि संख्या अधिक थी. मुखिया पद के लिए 128, पंचायत समिति के लिए 78, वार्ड सदस्य के लिए 257, पंच पद के लिए 127 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. जबकि सरपंच पद के लिए मात्र 36 महिलाओं ने परचे भरे थे. नामांकन पत्रों की जांच को लेकर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी थी. पुिलस प्रशासन िनयंित्रत करने में जुटी थी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement