दानापुर और मनेर दियारे पर रहेगी खास नजर

पटना : पटना जिले में 24 अप्रैल को पहले चरण के लिए दानापुर और मनेर में होने वाले चुनाव को लेकर दोनों प्रखंडों के दियारा क्षेत्र में खास चौकसी होगी. जिला पंचायत कार्यालय ने दियारे के सभी बूथों को अति संवेदनशील घोषित कर दिया है. इसके साथ ही डीएम और एसएसपी को पत्र लिख कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 7:22 AM

पटना : पटना जिले में 24 अप्रैल को पहले चरण के लिए दानापुर और मनेर में होने वाले चुनाव को लेकर दोनों प्रखंडों के दियारा क्षेत्र में खास चौकसी होगी. जिला पंचायत कार्यालय ने दियारे के सभी बूथों को अति संवेदनशील घोषित कर दिया है.

इसके साथ ही डीएम और एसएसपी को पत्र लिख कर कहा है कि वहां सुरक्षा बेहद कड़ी रखने की दरकार है. जिले में दसवें चरण के नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है अौर अब पहले चरण के मतदान के लिए पंचायत कार्यालय पूरी तरह तैयार है. दोनों प्रखंडों के 2 लाख 32 हजार मतदाता वोट देंगे. अब तक जिला प्रशासन ने मतपत्रों की छपाई कर ली है और संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या भी निर्धारित कर दी है.

22 को होगी कर्मचारियों की ब्रीफिंग : कार्मिक कोषांग कर्मचारियों की सूची तैयार कर चुका है जिन्हें दोनों प्रखंडों में मतदान के दौरान लगाया जायेगा. 22 अप्रैल को जिला मुख्यालय में सभी कर्मियों की ब्रीफिंग होगी. 23 को वे सभी योगदान कर लेंगे.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद आनंद ने बताया कि तैयारियां पूरी हो गयी है और अब हम वहां पर चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रखंड मुख्यालय में ही स्ट्रांग रूम बनाये जायेंगे. कर्मचारियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं बूथों के आसपास उपलब्ध कराये गये हैं.
सरारी व हथियाकांध में बनेगा आदर्श मतदान केंद्र
दानापुर : बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देश पर दो और आदर्श मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि सरारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय व हथियाकांध पंचायत में प्राथमिक विद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा पूर्व में दो मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया है़

Next Article

Exit mobile version