तूफान का खतरा तो टल गया, गरमी फिर दिखाने लगी अपने तेवर

पटना : बिहार से बादल सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे ही हट गये और गरमी ने दोबारा से अपना तेवर दिखाने लगा. लोगों का शरीर धूप से जलने लगा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिहार के लोगों को मंगलवार तक गरमी से मिलने वाली राहत सोमवार की दोपहर में ही दम तोड़ती दिखी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 7:28 AM
पटना : बिहार से बादल सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे ही हट गये और गरमी ने दोबारा से अपना तेवर दिखाने लगा. लोगों का शरीर धूप से जलने लगा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिहार के लोगों को मंगलवार तक गरमी से मिलने वाली राहत सोमवार की दोपहर में ही दम तोड़ती दिखी और राजधानी का तापमान बढ़ कर 37.5 डिग्री तक पहुंच गया. झारखंड व बंगाल के बाॅर्डर पर बने कम दबाव का क्षेत्र सुबह में कमजोर हो गया और जो बादल विभिन्न जिलों में थे, उनका भी काफिला झारखंड होते हुए आगे बढ़ गया.
दिन में बढ़ेगा तापमान, रात में बढ़ेगी ऊमस : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दिन में तापमान 39 डिग्री से ऊपर रहेगा और रात का तापमान 23 डिग्री से ऊपर. ऐसे में दिन में गरमी तो लोगों को परेशान करेगी ही, साथ ही रात में भी लोग चैन से नहीं सो पायेंगे. ऊमस बढ़ेगी कूलर काम करना बंद कर देगा. मौसम विभाग के मुताबिक दिन में गरमी अभी अगले दो दिनों तक बरकरार रहेगी, जिसकी रफ्तार बढ़ती रहेगी.
कहीं नहीं हुई बारिश
मंगलवार से दोबारा से तापमान बढ़ेगा. जो बादल बिहार के विभिन्न जिलों में मंडरा रहे थे, वे सुबह में ही बिहार को छोड़ आगे निकल गये. इस कारण से प्रदेश में कहीं बारिश
नहीं हुई और आंधी-पानी का भी खतरा टल गया.
आरके गिरि, डिप्टी डायरेक्टर
मौसम विज्ञान केंद्र

Next Article

Exit mobile version