आप 101 नंबर रखें हमेशा याद

आग लगे तो डीएम, एसपी, एसडीओ को नहीं, पहले सिर्फ फायर ब्रिगेड को सूचना दें पटना : डीजी सह कमांडेंट जनरल फायर सर्विस पीएन राय ने कहा कि आग जैसे आपदा के दो कंपोनेंट हैं. इसमें आग नहीं लगने से बचाव और दूसरा आग लगने के बाद की कार्रवाई. हालांकि, आग नहीं लगे, इससे बचाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 7:34 AM
आग लगे तो डीएम, एसपी, एसडीओ को नहीं, पहले सिर्फ फायर ब्रिगेड को सूचना दें
पटना : डीजी सह कमांडेंट जनरल फायर सर्विस पीएन राय ने कहा कि आग जैसे आपदा के दो कंपोनेंट हैं. इसमें आग नहीं लगने से बचाव और दूसरा आग लगने के बाद की कार्रवाई. हालांकि, आग नहीं लगे, इससे बचाव के साथ-साथ जागरूकता काफी महत्वपूर्ण है.
शहरी इलाकों में अमूमन शॉर्ट सर्किट से आग लगती है, इस स्थिति में फ्लैट खरीदार या दुकानदार खरीदार डिमांड करे और मनमाफिक व्यवस्था सुनिश्चित कराये, तो बहुत हद तक आग से बचाव किया जा सकता है.
डीजी राय सोमवार को बिहार चैंबर आॅफ कॉमर्स द्वारा बिहार बिल्डिंग बाइलॉज एंड बिहार फायर एक्ट विषय पर परिचर्चा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आग लगने पर स्थानीय लोग अपने थाने या फिर एसडीओ को फोन पर सूचना देते हैं. ऐसे में देर से सूचना मिलती है. इससे कार्रवाई में विलंब हो जाता है. आग लगने की स्थिति में डीएम, एसपी, एसडीओ या फिर किसी दूसरे अधिकारी को फोन करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ फायर ब्रिगेड के नंबरों पर सूचना दें. इसमें 101 नंबर महत्वपूर्ण है.
सूचना मिलने पर तत्काल एंबुलेंस व स्थानीय थाने को सूचना दे दी जाती है. चैंबर के अध्यक्ष ओपी साह ने कहा कि सात प्रतिशत अगलगी की घटनाएं शॉर्ट सर्किट के कारण होती हैं, इस स्थिति में बिल्डिंग बाइलॉज के प्रावधानों का पालन करना जरूरी हो जाता है. प्रोग्राम में बिल्डिंग एसोसिएशन के एनके ठाकुर समेत कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये. कहीं आग लगी है, तो 101 के अलावा 9430020631, 9431448273, 0612-2229980 व 0612-2222223 में से किसी भी नंबर पर तुरंत सूचना दें, ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा सके.

Next Article

Exit mobile version