दवा भंडार में लगा एसी
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दवा भंडारों में कूलिंग को लेकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया है. दवा खराब नहीं हो, इसको लेकर अस्पताल प्रशासन कूलिंग की व्यवस्था करने में जुट गया है. सोमवार को राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के मुख्य शल्य औषधि भंडार और नर्सिंग हाॅस्टल के दवा भंडार […]
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दवा भंडारों में कूलिंग को लेकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया है. दवा खराब नहीं हो, इसको लेकर अस्पताल प्रशासन कूलिंग की व्यवस्था करने में जुट गया है. सोमवार को राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के मुख्य शल्य औषधि भंडार और नर्सिंग हाॅस्टल के दवा भंडार में दो-दो एसी की व्यवस्था कर दी गयी है. इसके अलावा कुल पांच और एयर कंडिशन मशीन लगायी जायेगी.
दूसरी ओर, इमरजेंसी के बर्न वार्ड में भी दो एसी मशीन लगायी गयी है, अब यहां मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है. गौरतलब है कि अस्पताल के दवा भंडारों में कूलिंग की व्यवस्था नहीं होने के चलते दवा खराब होने की संभावना बढ़ गयी थी. इसके बाद प्रभात खबर ने 16 मई को पेज नंबर दो पर दवाओं की बिगड़ी सेहत नाम से खबर प्रकाशित की थी, इसके बाद अस्पताल प्रशासन दुरुस्त हुआ और एसी लगाया.