एप से होगा पासपोर्ट का पुलिस सत्यापन

पटना : हैदराबाद पुलिस की तरह बिहार में भी एम पासपोर्ट एप के जरिये आवेदक का पुलिस सत्यापन होगा. गृह मंत्रालय से इसको लेकर बिहार सरकार से हुए पत्राचार के बाद प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. संभवत: मई महीने से बिहार के तीन जिलों पटना, गया व भागलपुर में पासपोर्ट आवेदकों को यह सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 7:37 AM
पटना : हैदराबाद पुलिस की तरह बिहार में भी एम पासपोर्ट एप के जरिये आवेदक का पुलिस सत्यापन होगा. गृह मंत्रालय से इसको लेकर बिहार सरकार से हुए पत्राचार के बाद प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.
संभवत: मई महीने से बिहार के तीन जिलों पटना, गया व भागलपुर में पासपोर्ट आवेदकों को यह सुविधा मिलने लगेगी. एप लागू होने पर सत्यापन का पूरा काम पेपर लेस हो जायेगा. इससे पुलिस व आवेदक दोनों को फायदा होगा. नयी पहल के बाद पेपर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पुलिस सत्यापन रिपोर्ट का निष्पादन त्वरित कर पायेंगे.
फाॅर्म के डाउनलोड व प्रिंट करने की जरूरत नहीं : एप के शुरू होने के बाद व्यक्तिगत विवरण फॉर्म के डाउनलोड तथा प्रिंट करने की जरूरत नहीं रहेगी. पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया पेपरलेस होने से समय भी बचेगा. इससे सत्यापन का काम अधिकतम 21 दिनों के अंदर हो सकेगा. फिलहाल सत्यापन में पुलिस को औसतन 49 दिन का समय लगता है.

Next Article

Exit mobile version