तेजस्वी व लालू ने की नितिन गडकरी से मुलाकात

नयी दिल्ली : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल( राजद ) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है. उपमुख्यमंत्री ने केंद्र से बिहार की सड़क और परिवहन योजनाओं के लिए सहयोग की मांग की है. तेजस्वी ने इससे पहले भी केंद्र से मदद की गुहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 7:03 PM
नयी दिल्ली : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल( राजद ) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है. उपमुख्यमंत्री ने केंद्र से बिहार की सड़क और परिवहन योजनाओं के लिए सहयोग की मांग की है. तेजस्वी ने इससे पहले भी केंद्र से मदद की गुहार लगाते हुए 46 हजार करोड़ की मांग की थी.
तेजस्वी ने कई योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया था कि उन्हें पूरा करने के लिए केंद्र से मदद की जरूरत है जिसमें पटना रिंग रोड और पुल निर्माण का जिक्र किया था. बिहार में ऐसी कई परियोजना है जिसमें सड़क और पुल निर्माण पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में केंद्र से मदद का आश्वासन जरूरी है. उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक नये पुल का निर्माण होना है. यह नया फोर लेन पुल अप स्ट्रीम यानी पश्चिम तरफ से एप्रोच रोड मिला कर साढ़े पांच किलोमीटर का होगा. इस पुल का सर्वे होने के बाद डीपीआर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है.

Next Article

Exit mobile version