पटना सिटी: सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में दशमेश गुरु गोविंद सिंह की 347 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. तीन दिनों तक चलनेवाले प्रकाश पर्व की यादें समेटे दूरदराज से आये श्रद्धालु बुधवार को अपने घर जाने के लिए पटना साहिब रेलवे स्टेशन पहुंचे.
जहां उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. हालांकि, रेल प्रशासन की ओर से यह दावा किया गया था कि इस बार रेलवे की ओर से बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम है. रेलवे के इस दावे में कितनी सच्चाई है यह जानने के लिए प्रभात खबर की टीम जब पटना साहिब स्टेशन पहुंची, तो सारे दावे हवा -हवाई साबित हुए . सबसे पहले तो स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगी डिजिटल घड़ी समय गलत बता रही थी.
इस संबंध में प्रबंधक विजय कुमार ने बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि जल्द ही गड़बड़ी दूर करायी जायेगी. इधर, वापस लौट रही संगत द्वारा स्टेशन पर ही शबद कीर्तन करने से परिसर भक्तिमय हो गया था.