छात्रों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज
पटना: एआइएसएफ के आह्वान पर गुरुवार को विधानसभा मार्च के लिए निकले छात्रों पर पुलिस ने दारोगा राय पथ पर लाठियां बरसायीं. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच भिड़ंत भी हुई, जिसमें करीब दो दर्जन छात्र घायल हो गये. दो दारोगा को भी चोट लगी है. लाठी चार्ज के बाद गुस्साये छात्रों ने दारोगा […]
पटना: एआइएसएफ के आह्वान पर गुरुवार को विधानसभा मार्च के लिए निकले छात्रों पर पुलिस ने दारोगा राय पथ पर लाठियां बरसायीं. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच भिड़ंत भी हुई, जिसमें करीब दो दर्जन छात्र घायल हो गये. दो दारोगा को भी चोट लगी है. लाठी चार्ज के बाद गुस्साये छात्रों ने दारोगा राय पथ से गुजर रहे गन्ना विभाग के प्रधान सचिव की सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
गांधी मैदान से निकला जुलूस : छात्रों का जुलूस गांधी मैदान से निकल कर आर ब्लॉक चौराहा की ओर बढ़ा. डाकबंगला चौराहा तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन यहां से छात्रों का जत्था कोतवाली टी के पास पहुंच गया. पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र आगे बढ़ते गये. छात्र आयकर गोलंबर पर पहुंचे और वहां से आर ब्लॉक चौराहा पर आने की बजाय फिर से दारोगा राय पथ की ओर मुड़ गये. यहां से उनका जत्था दारोगा राय पथ होते हुए विधानसभा की ओर जाने वाले मार्ग की ओर बढ़े. यहां पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की शुरू हुई. इसी बीच पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. पुलिस का तर्क है कि छात्रों ने पथराव किया, जिसमें दो दारोगा अवनीश कुमार सिंह व अविनाश कुमार को चोटें आयीं. जिस समय छात्रों पर लाठी चार्ज हुआ, सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार भी वहां मौजूद थे. लाठीचार्ज होते ही भगदड़ की स्थिति हो गयी. कुछ छात्र भागने के क्रम में बगल के कीचड़ से भरे गड्ढे में भी गिरे. इसके अलावा लाठीचार्ज के कारण दो छात्रों का सिर फट गया, जबकि कुछ अन्य छात्रों को चोटें आयी है. इसके बाद छात्रों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया.
निर्धारित रूट का उल्लंघन : पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के लिए डाकबंगला चौराहा से स्टेशन गोलंबर व जीपीओ होते हुए आर ब्लॉक गेट तक का रुट तय था. लेकिन एआइएसएफ ने इसका उल्लंघन कर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश किया.
वाहनों में तोड़फोड : विरोध में छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया और दारोगा राय पथ से गुजर रहे गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव की पीली बत्ती लगी सरकारी एंबेसडर गाड़ी पर लाठी व ईंट से प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा एक पिकअप वैन व अन्य गाड़ियों को भी छात्रों ने निशाना बनाया.