यदि नीतीश पीएम बनते हैं, तो मुझे होगी खुशी : लालू
नयी दिल्ली/पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि यदि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनते हैं, तो मुझे खुशी होगी. उनके प्रधानमंत्री बनने से बिहार का विकास होगा. वे नयी दिल्ली में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद […]
नयी दिल्ली/पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि यदि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनते हैं, तो मुझे खुशी होगी. उनके प्रधानमंत्री बनने से बिहार का विकास होगा.
वे नयी दिल्ली में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद थे. यह पूछे जाने पर कि नीतीश जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गये हैं. अब कहा जा रहा है कि उनका अगला पड़ाव पीएम पद है, इस पर लालू ने कहा, उन्हें बधाई है.
जितनी सेकुलर पार्टियां, इंडिविजुअल हैं, सभी को संघ-भाजपा के खिलाफ गोलबंद होना चाहिए. आज इसकी जरूरत है. नहीं तो देश टुकड़ा-टुकड़ा हो जायेगा. यह बात हम शुरू से ही बोल रहे हैं. नीतीश कुमार भी बोल रहे हैं. नीतीश प्रधानमंत्री बनेंगे, तो मुझे खुशी होगी. हालांकि, उन्होंने पत्रकारों से यह भी पूछा कि नीतीश कुमार ने कभी कहा है क्या? बन जाये, खुशी होगी. छोटा भाई प्रधानमंत्री बनेगा, तो खुशी होगी न. इससे पहले दिल्ली रवाना होने के पहले पटना में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनते हैं, तो यह अच्छी बात होगी.