Advertisement
इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज खोलना प्राथमिकता : चौधरी
पटना : शिक्षा व आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं को कमी नहीं है. इन प्रतिभाओं को राज्य में ही निखारने की पर्याप्त व्यवस्था कर दी जाये, तो आनेवाले समय में बिहार अपने गौरवशाली इतिहास को दोहराने में सफल होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए यहां ज्यादा-से-ज्यादा इंजीनियरिंग व मेडिकल […]
पटना : शिक्षा व आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं को कमी नहीं है. इन प्रतिभाओं को राज्य में ही निखारने की पर्याप्त व्यवस्था कर दी जाये, तो आनेवाले समय में बिहार अपने गौरवशाली इतिहास को दोहराने में सफल होगा.
उन्होंने कहा कि इसके लिए यहां ज्यादा-से-ज्यादा इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज खुलने चाहिए, जो हमारी सरकार की प्राथमिकता है. हम दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ेंगे, तो सफल होंगे. वे मंगलवार को यहां रवींद्र भवन में आयोजित प्रभात खबर स्कॉलरशिप प्रोग्राम, 2016 को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर दो हजार बच्चों को स्कॉलरशिप दी गयी.
10वीं की परीक्षा देनेवाले 27000 बच्चों ने आवेदन दिया था. इनमें सफल 50 बच्चों की मुफ्त में दो साल तक पढ़ाई के साथ रहने व खाने की व्यवस्था की गयी है. इनमें 25 इंजीनियरिंग व 25 मेडिकल की तैयारी करेंगे. इसका खर्च मार्गदर्शन उठायेगा. 10वीं के 59 बच्चों और नौवीं के 41 बच्चों को नकद स्कॉलरशिप दी गयी. प्रोग्राम में सारण, पटना, नालंदा, शेखपुरा, गोपालगंज, वैशाली, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर के साथ-साथ अन्य जिलों के बच्चे मौजूद थे.
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने प्रभात खबर व मार्गदर्शन की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि यह काफी अच्छा सोच है. इस सोच के साथ सभी को काम करना चाहिए. यह ग्लोबल इनिशिएटिव है. गांवों के लोगों के लिए यह गेटवे है.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले बेसिक सुधार की जरूरत है. इस पर काम जारी है. कदाचारमुक्त परीक्षाओं का अायोजन किया गया. बहुत कम समय में यह सब संभव हो पाया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सबसे पहले उन व्यवस्थाओं को बदलना है, जिनसे नुकसान हो रहा है. कुछ गलतियां जो होती आ रही हैं, उनमें सुधार करना है. अब प्रारंभिक विद्यालय सही हो रहे हैं. नये-नये प्रयोग कर रहे हैं.
निचले स्तर की व्यवस्था को सही करने का प्रयास जारी है. प्रभात खबर के कॉरपोरेट एडिटर राजेंद्र तिवारी ने कहा कि हमारे बच्चे शिक्षित होंगे, तो बेहतर समाज, राज्य, देश का निर्माण होगा. बस उसे सही दिशा देने की जरूरत है. इसमें पैरेंट्स के साथ-साथ बेहतर शिक्षक व समाज का बहुत बड़ा योगदान होता है. बच्चों का व्यावहारिक ज्ञान घर से ही शुरू होता है.
हम अपने बच्चों का बेहतर पालन-पोषण करें. इससे आनेवाला समाज बेहतर होगा. आनेवाला समय बच्चों को देकर जाये. बिहार की उभरती प्रतिभा को एक दिशा देने के लिए लगातार तीसरे साल स्कॉलरशिप वितरण समारोह हो रहा है.मौके पर प्रभात खबर स्पेशल सेल के संपादक अजय कुमार, बिजनेस हेड पुनीत खंडेलिया, मागदर्शन के िनदेशक नीरज कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement