युवक ने पंखे से लटक कर की खुदकुशी
दनियावां : शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तोप गांव में युवक ने घर में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है की तोप निवासी स्वर्गीय कृष्णा चौधरी के पुत्र राजीव कुमार (22 वर्ष) चार दिन पूर्व चेन्नई से आया था. दो माह पूर्व राजीव की शादी हुई थी. वह […]
दनियावां : शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तोप गांव में युवक ने घर में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है की तोप निवासी स्वर्गीय कृष्णा चौधरी के पुत्र राजीव कुमार (22 वर्ष) चार दिन पूर्व चेन्नई से आया था. दो माह पूर्व राजीव की शादी हुई थी.
वह सोमवार को पत्नी से मिल कर अपने घर आया था. रात में वह अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह में नहीं उठने पर राजीव की भाभी और मां उठाने गयी, तो दरवाजा बंद था. फिर ग्रामीणों के सहयोग से राजीव के कमरे का दरवाजा खोला गया, तो राजीव पंखे में फांसी लगा झूल रहा था. इस दृश्य को देख कर उसकी मां बेहोश हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर के थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.