11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 दिनों के अंदर शुरू होगा प्रशिक्षण

पंचायती राज विभाग जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिलाने की तैयारी में जुटा पटना : पंचायती राज विभाग राज्य के चुने गये सभी जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण कराने की तैयारी में जुट गया है. चुनाव संपन्न होने के 90 दिनों के अंदर प्रशिक्षण कार्य आरंभ हो जायेगा. यह कोशिश है कि सभी प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण तीन माह के […]

पंचायती राज विभाग जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिलाने की तैयारी में जुटा
पटना : पंचायती राज विभाग राज्य के चुने गये सभी जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण कराने की तैयारी में जुट गया है. चुनाव संपन्न होने के 90 दिनों के अंदर प्रशिक्षण कार्य आरंभ हो जायेगा. यह कोशिश है कि सभी प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण तीन माह के अंदर पूरा कर लिया जाये. राज्य के दो लाख 58 हजार 908 प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कराया जायेगा.
पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने बताया कि विभाग जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने के लिए गंभीर प्रयास शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि राज्य में मुखिया पद के लिए 8392, सरपंच पद के 8392, जिला परिषद सदस्य के 1161, पंचायत समिति सदस्य के 11497, ग्राम पंचायत सदस्य का एक लाख 14 हजार 733 और पंच के लिए एक लाख 14 हजार 733 प्रतिनिधियों का चयन किया जायेगा. इतनी बड़ी संख्या में लोगों को प्रशिक्षण दिया जाना है.
इसका माडल तैयार किया जा रहा है कि सुगम तरीके से जनप्रतिनिधियों को कार्यों की जानकारी उपलब्ध करा दी जाये. चुनाव संपन्न होने के पहले प्रशिक्षण का सामग्री तैयार कर ली जायेगा. राज्य में चुने गये छह पदों के प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्य व अधिकार के बारे में जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण इसलिए भी आवश्यक हो गया है कि 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा से प्राप्त सभी राशि ग्राम पंचायतों को सीधे भेज दी जायेगी. साथ ही पांचवे राज्य वित्त आयोग से भी त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को राशि भेजी जा रही है.
इसके अलावा पंचायतों के नियमित बैठक आयोजित करने और कार्यवाही को संचालित करना है. पंचायतों के उपर मुख्यमंत्री के साथ निश्चयों को जमीन पर उतारना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें