अगलगी में चार लाख की फसल जली

दनियावां : दो गांवों के खलिहानों में सोमवार की रात और मंगलवार की दोपहर लगी आग में लगभग साढ़े चार लाख की फसल जल कर राख हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रखंड के दनियावां गांव में सोमवार की रात जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवनीत कुमार और मनोज कुमार के खलिहान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 6:59 AM
दनियावां : दो गांवों के खलिहानों में सोमवार की रात और मंगलवार की दोपहर लगी आग में लगभग साढ़े चार लाख की फसल जल कर राख हो गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रखंड के दनियावां गांव में सोमवार की रात जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवनीत कुमार और मनोज कुमार के खलिहान में लगी आग से छह बीघे की गेहूं की फसल के साथ -साथ खलिहान के बगल में रखे दनियावां पैक्स के सवा सौ मन धान आग लगने से जल कर राख हो गये , जिसमें लगभग सवा लाख की फसल जल गयी. वहीं, प्रखंड के सिगरियावां गांव में मंगलवार की दोपहर खलिहान में आग लगने से 37 किसानों के 30 पुंज, दस बीघे में लगी गेहूं, चना, धान और खलिहान में ही कूट कर रखे गये चावल राख हो गये.
इनकी तीन लाख पच्चीस हजार रुपये आंकी जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि मंगलवार की दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति खलिहान के समीप बंसवाड़ी के आसपास के कचरा को जमा कर आग लगा कर चला गया. आग ने बंसवाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद खलिहान भी आग की चपेट में आ गया.

Next Article

Exit mobile version