पटना जिले में 23 बूथ होंगे महिला स्पेशल
पटना : पंचायत चुनाव में पटना जिले में 23 बूथ महिला स्पेशल होंगे. इसे पिंक बूथ के तौर पर विकसित किया जायेगा, जिस पर सभी चुनाव कर्मी महिलाएं ही होंगी. जिला प्रशासन ने इस बार पंचायत चुनाव को खास बनाने के लिए पिंक बूथों के आइडिया को इंप्लीमेंट करने का फैसला किया है. पटना में […]
पटना : पंचायत चुनाव में पटना जिले में 23 बूथ महिला स्पेशल होंगे. इसे पिंक बूथ के तौर पर विकसित किया जायेगा, जिस पर सभी चुनाव कर्मी महिलाएं ही होंगी. जिला प्रशासन ने इस बार पंचायत चुनाव को खास बनाने के लिए पिंक बूथों के आइडिया को इंप्लीमेंट करने का फैसला किया है. पटना में कुल 46 आदर्श बूथ बनाने का प्लान है, जिनमें से आधे बूथ महिला कर्मियों को समर्पित होंगे. हर प्रखंड में औसतन दो आदर्श बूथ बनाये जा रहे हैं.
पांच दिनों के बाद पहले चरण का चुनाव शुरू हो रहा है. दानापुर और मनेर में 24 अप्रैल को वोटिंग होगी जहां ये आदर्श बूथ बने रहेंगे. इसके बाद बाकी सभी नौ चरणों के लिए भी प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. जिला पंचायती राज अधिकारी विनोद आनंद ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श बूथ बनाये जा रहे हैं, जिस पर मतदाताओं को सुविधाएं मिलेंगी.
स्पेशल बूथों पर क्या होगा खास? : महिला कर्मचारियों के साथ ही इन बूथों की साज सज्जा स्पेशल होगी और यहां पर कई बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. प्रशासन प्लान कर रहा है कि इन सभी बूथों पर पिंक स्पेशल कलर के टेंट के साथ महिला कर्मियों के वस्त्र भी पिंक कलर में होंगे. इससे ये बूथ मतदाताओं को दूर से आकर्षित करेंगे. यहां पर लोगों के आने पर चाय पानी से स्वागत किया जायेगा. बैठने के लिए कुर्सिया दी जाएगी, शौचालय की व्यवस्था होगी और बच्चों के साथ आने वाली महिलाएं यहां पर खिलौनों के साथ उसे छोड़कर वोट दे सकती हैं.
मतदाता जागरूकता शिविर
पटना सिटी. सोनामा में प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से मतदाता जागरूकता शिविर लगाया गया. जिसमें सचिव दिनेश कुमार, दिलीप कुमार, दीपक चौधरी, बजरंगी यादव, मो. फिरोज आलम, प्रियंका, नेहा, स्मृति ने पंचातय चुनाव में मतदान के लिए जागरूक किया.
पहले मतदान, फिर जलपान
फतुहा. डुमरी, भिखुआ, पितांबरपुर , बलवा व वरुणा सहित दर्जनों गांवों में प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बहुत बड़ा महत्व है.
इसलिए पहले मतदान उसके बाद जलपान करें. आप वोट वैसे प्रत्याशी को दें जो आपके सुख-दुख में हमेशा काम आता हो. वह स्वच्छ छवि का हो और लोकतंत्र में विश्वास रखता हो. मौके पर दिलीप कुमार, दिनेश कुमार, इ राजकुमार, इ संजीव कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.