जेएनयू के कई दिग्गजों का आज होगा जुटान
पटना : जेएनयू के कई दिग्गज बुधवार को पटना में जुटेंगे. जेएनयू के प्रो सुबोध मालाकार, अमृता पाठक, रोहिला, प्रो मृदुला मुखर्जी, राम पुनियानी और प्रकाश अंबेदकर पटना आ रहे हैं. वे बौद्धिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे. प्रगतिशील फोरम ने रवींद्र भवन में ‘फांसीवाद के विरुद्ध भारत’ विषय पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया है. […]
पटना : जेएनयू के कई दिग्गज बुधवार को पटना में जुटेंगे. जेएनयू के प्रो सुबोध मालाकार, अमृता पाठक, रोहिला, प्रो मृदुला मुखर्जी, राम पुनियानी और प्रकाश अंबेदकर पटना आ रहे हैं.
वे बौद्धिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे. प्रगतिशील फोरम ने रवींद्र भवन में ‘फांसीवाद के विरुद्ध भारत’ विषय पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया है. जेएनयू के प्रोफेसरों का सेमिनार में इस विषय पर विशेष व्याख्यान होगा. यह जानकारी मंगलवार को कार्यक्रम के संयोजक रामबाबू कुमार ने दी.