पर्यावरण बचाओ, शाकाहारी बनो

अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर की 2615वीं जयंती पर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गयी. पटना : भगवान महावीर पधारो मन मंदिर में, लेकर मीठी तान पधारो मन मंदिर में…. अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर की 2615वीं जयंती पर मंगलवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा जैन भवन कांग्रेस मैदान से सुबह आठ बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 7:03 AM
अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर की 2615वीं जयंती पर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गयी.
पटना : भगवान महावीर पधारो मन मंदिर में, लेकर मीठी तान पधारो मन मंदिर में…. अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर की 2615वीं जयंती पर मंगलवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा जैन भवन कांग्रेस मैदान से सुबह आठ बजे निकली, जो नाला रोड, ठाकुरवाड़ी रोड, बाकरगंज, गांधी मैदान, रिजर्व बैंक, भिखारी ठाकुर पुल होते हुए मीठापुर स्थित जैन मंदिर पहुंची. जिसमें उल्लास, उमंग व गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों जैन-अजैन परिवार के पुरुष, बच्चे व महिलाओं ने भाग लिया.
शोभायात्रा में समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए महिलाओं ने पेड़ मत काटो, पर्यावरण बचाओ, शाकाहारी बनो, किसी जीव की हत्या नहीं करो, जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में ले रखीं थी. यात्रा में शांतिलाल जैन, प्रदीप जैन कोठारी, सुबोध जैन, मुकेश जैन, संजय जैन, इशान जैन, अशोक काशलीवाल, प्रदीप छावड़ा, ममता जैन, डॉ गीता जैन, कांता जैन, एमपी जैन सहित अन्य शामिल थे.
जगह-जगह पर शोभायात्रा का स्वागत : शोभायात्रा का स्वागत विभिन्न जगहों पर आरती व अर्चना के साथ की गयी. महिलाएं केसरिया परिधान में तथा पुरुष सफेद परिधान में भगवान महावीर के संदेश प्राणी मात्र से प्रेम करो, जियो और जीने दो तथा शाकाहार का संदेश दे रहे थे. शोभायात्रा की समाप्ति पर मीठापुर जैन मंदिर में भगवान महावीर का 108 कलशों से अभिषेक, पूजन व आरती भक्ति भावना से की गयी और सभी को महाप्रसाद का भोग कराया गया.

Next Article

Exit mobile version