पटना-सिकंदराबाद के लिए सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल, कोलकाता व छपरा के बीच भी स्पेशल ट्रेन

पटना : गरमी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चलाती है, ताकि यात्रियों को गरमी की छुट्टी में आने-जाने में दिक्कत नहीं हो. रेलवे की ओर से मंगलवार को पटना और सिकंदराबाद के बीच सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन और कोलकाता व छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 7:17 AM
पटना : गरमी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चलाती है, ताकि यात्रियों को गरमी की छुट्टी में आने-जाने में दिक्कत नहीं हो. रेलवे की ओर से मंगलवार को पटना और सिकंदराबाद के बीच सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन और कोलकाता व छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
02791/02792 सिकंदराबाद-पटना-सिकंदराबाद सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन : यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 29 अप्रैल व 27 मई को और पटना से एक मई व 29 मई को चलेगी. 02791 सिकंदराबाद-पटना सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से शुक्रवार को 08.35 बजे खुल कर शनिवार को 16.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02792 पटना-सिकंदराबाद सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन पटना से रविवार को 13.30 बजे खुल कर सोमवार को 21.25 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 03135/03136 कोलकाता-छपरा-आसनसोल समर स्पेशल ट्रेन : यह समर स्पेशल ट्रेन कोलकाता और छपरा के बीच कोलकाता से सोमवार व छपरा से मंगलवार को चलेगी.
गाड़ी संख्या 03135 कोलकाता-छपरा स्पेशल ट्रेन कोलकाता से 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23 30 मई और 06 जून (सोमवार) को 20.05 बजे खुल कर अगले दिन मंगलवार को 10.00 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03136 छपरा-आसनसोल समर स्पेशल ट्रेन छपरा से 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई व 07 जून को (मंगलवार) को 11.15 बजे खुल कर उसी दिन 21.05 बजे आसनसोल तक ही जायेगी. ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर व सोनपुर स्टेशनों पर भी रुकेगी.

Next Article

Exit mobile version