अंगरेजों के भेदिये संघ को बताया जा रहा देशभक्त : जदयू

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार के संघमुक्त नारे के आह्वान के बाद भाजपा में संघ के कमियों पर पर्दा डालने की हास्यास्पद कोशिश शुरू हो गयी है. यहां तक कि राष्ट्र के प्रति कलंकित इतिहास वाले अंगरेजों के भेदिये संघ को देशभक्त भी बताया जाने लगा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 7:18 AM
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार के संघमुक्त नारे के आह्वान के बाद भाजपा में संघ के कमियों पर पर्दा डालने की हास्यास्पद कोशिश शुरू हो गयी है.
यहां तक कि राष्ट्र के प्रति कलंकित इतिहास वाले अंगरेजों के भेदिये संघ को देशभक्त भी बताया जाने लगा है. भाजपा नेताओं को चुनौती है कि वे संघ के अपने झूठे साहित्य को छोड़कर इतिहास का एक भी उदहारण बता दें, जिसमें आजादी की लड़ाई में संघ का कोई योगदान हो. हकीकत तो है कि संघ का इतिहास भारत से गद्दारी और अंग्रेजों की तीमारदारी का इतिहास है.
उन्होंने कहा कि आरएसएस जिस हिंदू संस्कृति की रक्षा का दावा करता है, वह हिंदू संस्कृति के प्रति अपना कोई एक योगदान बताये. योगदान है तो राम और गंगा के नाम पर वोट लेने और चंदा खाने का, तिरंगे और राष्ट्रवाद को बेचने का. नीतीश के आह्वान के बाद संघ में गहन चिंता और घबड़ाहट के लक्षण साफ देखे जा सकते हैंं.
भाजपा जानती है कि देश में अगर संघ को नाथने की क्षमता किसी में है तो नीतीश कुमार में ही है.

Next Article

Exit mobile version