अखंड भारत के लिए संघयुक्त भारत जरूरी
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि भारत की अखंडता बनाये रखने के लिए संघयुक्त भारत जरूरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा व संघ विरोधियों को एक मंच पर लाने का आह्वान सिर्फ अपना स्वार्थ साधने के लिए कर रहे हैं. डाॅ कुमार ने कहा कि नीतीश आरएसएस […]
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि भारत की अखंडता बनाये रखने के लिए संघयुक्त भारत जरूरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा व संघ विरोधियों को एक मंच पर लाने का आह्वान सिर्फ अपना स्वार्थ साधने के लिए कर रहे हैं.
डाॅ कुमार ने कहा कि नीतीश आरएसएस की विचारधारा पर सवाल खड़ा करने के पहले भारत को अखंड बनाये रखने में संघ के योगदान को याद करते तो ज्यादा अच्छा होता. अगर कहीं विपदा आती है तो मदद के लिए सबसे पहले संघ के स्वयंसेवक ही खड़े नजर आते हैं. नीतीश कुमार ने संघमुक्त भारत की बात कर अपनी स्थिति हास्यास्पद बना ली है.